मियामी. फाइटर कोनोर मैग्रिगोर अपनी मां का बर्थडे मनाने मियामी पहुंचे थे। वे कुछ दिन प्रैक्टिस और रिंग से दूर बिताने के मकसद से यहां पहुंचे थे, पर यहां भी फैन से झगड़कर जेल पहुंच गए। मां का जन्मदिन मनाने के बाद मैग्रिगोर मियामी बीच पर बने अपने घर पर ही वक्त बिता रहे थे। इसी बीच, एक दिन किसी क्लब से निकलते वक्त एक फैन ने मैग्रिगोर की तस्वीर लेनी चाही। इस पर मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट और बॉक्सर मैग्रिगोर बुरी तरह भड़क गए और फैन का फोन छीनकर तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने पैर से भी फोन को कुचला और वहां से चले गए।
पिछले साल भी सार्वजनिक स्थल पर झगड़ पड़े थे
पुलिस ने मैग्रिगोर को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें करीब 9 लाख रुपए की जमानत पर छोड़ा गया। मैग्रिगोर ने फैन से माफी भी मांगी है। पुलिस ने कहा, मैग्रिगोर अगर दोबारा ऐसी हरकत करते हैं तो उन्हें उनके देश आयरलैंड वापस भेज दिया जाएगा। खास बात ये है कि मैग्रिगोर अभी करीब एक महीने पहले ही एंगर मैनेजमेंट (गुस्सा काबू करने) की ट्रेनिंग लेकर लौटे हैं। पिछले साल भी उन्होंने एक सार्वजनिक स्थान पर झगड़ा कर लिया था, जिसके बाद पुलिस ने ही उन्हें एंगर मैनेजमेंट ट्रेनिंग लेने के निर्देश दिए थे। अब ट्रेनिंग पूरी करने के महीने भर में ही वे फिर झगड़ लिए।
मैग्रिगोर-डोनाल्ड की फाइट टली
कोनोर मैग्रिगोर को अप्रैल में डोनाल्ड सेरोने के खिलाफ फाइट के साथ रिंग में वापसी करनी थी, लेकिन अब वह फाइट टल गई है। डोनाल्ड का कहना है कि मैग्रिगोर ने पहले तो फाइट के लिए हामी भरी थी, लेकिन अब कह रहे हैं कि वे फाइट के लिए तैयार नहीं हैं। खैर इधर मैग्रिगोर झगड़े वाले पूरे कांड के अगले दिन अपना ट्रेनिंग सेशन के बाद सीधे घड़ियाल के बाड़े में पहुंच गए। बाड़े में सभी सुरक्षा इंतजाम के बीच यूएफसी के पाउंड-टू-पाउंड रैंकिंग के नंबर-8 खिलाड़ी मैग्रिगोर खतरनाक घड़ियाल के साथ काफी देर तक खेलते रहे, फिर उसकी पूछ पकड़कर उसे काबू करने की भी कोशिश की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link