2022 के टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकती हैं 48 टीमें- रिपोर्ट

[ad_1]


दोहा. अगला फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप कतर में 2022 में होना है। इसमें 48 टीमें शामिल हो सकती हैं। फीफा की हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट से ये जानकारी मिली है। फिलहाल वर्ल्ड कप में 32 टीमों के हिसाब से कार्यक्रम तैयार किया गया है। फीफा-2022 में 48 टीमों के खेलने पर अंतिम फैसला फीफा की जून में होने वाली बैठक में होगा।

पांच नए स्टेडियमों की तलाश जारी

रिपोर्ट के मुताबिक, फीफा बढ़ी हुई टीमों के लिए बहरीन, कुवैत, ओमान, सऊदी अरब और यूएई में नए स्टेडियम की तलाश भी शुरू कर चुका है। हालांकि, कतर से ही इन देशों से बात करने के लिए कहा गया है। टूर्नामेंट के मुकाबले कतर के आठ स्टेडियम में होने हैं। जिन पांच देशों में स्टेडियम खोजे जा रहे हैं उसकी दर्शक क्षमता कम से कम 40 हजार होनी चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार 10 स्टेडियम में 48 टीमों के आयोजन कराए जा सकते हैं।

आयोजकों को हो सकता है 2800 करोड़ रुपए का फायदा

फीफा वर्ल्ड कप में खेलने वाली टीमों की संख्या बढ़ने से आयोजकों को करीब 2800 करोड़ रुपए का फायदा हो सकता है। इसमें से 1100 करोड़ रुपए स्पांसर से और लगभग 850 करोड़ रुपए ब्रॉडकास्टिंग से मिल सकते हैं। इसके अलावा 627 करोड़ रुपए मैच के टिकट की बिक्री से भी मिलने की संभावना है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


FIFA World Cup: 48 teams can take part in 2022 Qatar Football World Cup- Report

[ad_2]
Source link

Translate »