गेंदबाजी कोच अरुण ने कहा- धोनी एक लीजेंड उनसे पंत की तुलना ठीक नहीं

[ad_1]


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने मोहाली में अपनी विकेटकीपिंग को लेकर आलोचना झेल रहे युवा ऋषभ पंत का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी जैसे लीजेंड से उनकी तुलना करना उचित नहीं है। अरुण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें और अंतिम वनडे की पूर्व संध्या पर यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर साफ किया कि 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम संयोजन लगभग तैयार है। भरत ने कहा, ‘टीम संयोजन को लेकर लगभग आश्वस्त हैं। हम सभी तरह के संयोजन आजमाना चाहते हैं ताकि विश्व कप में जाने से पहले सुधार की कोई गुंजाइश नहीं रहे।’

धोनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के अंतिम दो वनडे में आराम दिया गया है। मोहाली में खेले गए चौथे वनडे में पंत ने धोनी की जगह ली थी। हालांकि, पंत ने उस मैच में विकेट के पीछे निराशाजनक प्रदर्शन किया। उन्होंने कुछ आसान स्टम्पिंग छोड़ी। इसका फायदा उठाकर एश्टन टर्नर ने भारत के 358 के स्कोर को 13 गेंद शेष रहते ही पार कर लिया।

वर्ल्ड कप के लिए सभी विकल्पों को आजमाना जरूरी

अरुण से जब पंत के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘दोनों की तुलना ठीक नहीं है। धोनी एक बड़ी हस्ती हैं। वे एक लीजेंड हैं। विकेट के पीछे उनका प्रदर्शन अनुकरणीय है। धोनी का टीम पर भी जबरदस्त प्रभाव रहता है। कप्तान विराट कोहली को जब सलाह की जरूरत होती है तो वे धोनी की ओर देखते हैं। लेकिन हमने पहले ही संकेत दिए हैं कि हम विकल्पों को आजमाते हुए देख रहे हैं कि कौन खिलाड़ी किस जगह कैसा प्रदर्शन कर रहा है, ताकि हम वर्ल्ड कप के लिए संतुलित टीम चुन सकें।’

गेंदबाजों के प्रदर्शन से असंतुष्ट नहीं

चौथे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 359 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इसे 47.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत की खराब गेंदबाजी को लेकर अरुण ने कहा, ‘अगर आप हमारे गेंदबाजों की सफलता का प्रतिशत देखेंगे तो यह 75 फीसदी तक रहा है। ऐसी चीजें होती हैं। मैं खुश हूं कि यह इस समय हुआ जिससे हमें पता चला कि वर्ल्ड कप से पहले हमें कहां काम करने की जरूरत है।’

अरुण ने केदार और शंकर की तारीफ की
केदार जाधव और विजय शंकर के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, ‘विजय ने काफी आत्मविश्वास हासिल किया है। वे शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वे 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं और आत्मविश्वास से भरपूर लग रहे हैं। केदार ने भी कई मौकों पर अच्छा काम किया है, लेकिन मैंने अपने गेंदबाजों से कह दिया है कि अगर आप जाधव को गेंदबाजी पर नहीं आने देते हो इसका मतलब है कि आपने अच्छा काम किया है।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Bharat Arun says Unfair to compare Rishabh Pant with Mahendra Singh Dhoni

[ad_2]
Source link

Translate »