नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का आखिरी पांचवा वनडे मैच (India vs Australia) कल नई दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। अब तक दोनों टीमें 2-2 मैच जीतकर ये साबित कर चुकी हैं कि कोई भी टीम किसी से कम नहीं है और ये भी कि पांचवा मैच दोनों ही टीमों के लिए खास होगा। फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का विकेट अगर बल्लेबाजों के लिए अच्छा है तो गेंदबाजों को और खासकर स्पिनर्स को भी इस पर मदद मिलती है। लिहाजा, इस विकेट पर जिसने अनुशासन से क्रिकेट खेला वो फायदे में रह सकता है। टीम इंडिया के लिए यह मैदान काफी लकी रहा है और अब ये साबित करना होगा कि वो सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार है। बहरहाल, इस रोमांचक मैच के लिए दोनों टीमें जोर लगाएंगी। हम यहां आपको भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से जुड़ी अहम जानकारी दे रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा वनडे मैच कब खेला जाएगा?
-दोनों टीमों के बीच चौथा वनडे रविवार 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा।
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?
-यह मैच दोपहर 1.30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक यानी 1:30 PM IST) शुरू होगा।
मैच का सीधा प्रसारण यानी लाइव टेलिकास्ट कहां देखने मिलेगा?
-भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवे और आखिरी वनडे का लाइव टेलिकास्ट हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री के साथ स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकेगा।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवे और आखिरी वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (Ind vs Aus Live Streaming Online) कहां मिलेगी?
– भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (Hotstar) पर होगी। इसके अलावा bhaskar.com पर भी आप मैच के तमाम लाइव अपडेट्स ले सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link