स्पोर्ट्स डेस्क. IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग में भले ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिलता है, लेकिन उनके दिलो-दिमाग में कहीं ना कहीं यही टूर्नामेंट छाया रहता है। इसकी बानगी हाल ही में तब देखने को मिली जब पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल की जबान फिसल गई और उनके मुंह सेIPL निकल गया। पाकिस्तान सुपर लीग में 'क्वेटा ग्लैडिएटर' टीम की ओर से खेलने वाले अकमल, हाल ही में वे एक वीडियो के जरिए PSL को सोशल मीडिया पर प्रमोट कर रहे थे। इसी दौरान उनसे ये बड़ी गलती हो गई। हालांकि उन्हें तुरंत अपनी गलती का एहसास भी हो गया और उन्होंने उसे सुधार भी लिया, लेकिन उनकी यह गलती सोशल मडिया पर वायरल हो गई।
उमर अकमल से हो गई गलती…
– सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अकमल कह रहे हैं- 'जाहिर सी बात है क्वेटा की टीम कराची आई है और हम अपने होम ग्राउंड में खेल रहे हैं और क्राउड जितना भी सपोर्ट करेगा हर टीम को… हमारी टीम उतना ही अच्छा परफॉर्म करेगी और सब टीमों को क्राउड इसी तरह सपोर्ट करता रहेगा तो इंशा अल्लाह ताला… तो वो टाइम दूर नहीं कि अगला IPL… ओह सॉरी PSL यहां पर होगा।'
– बता दें कि यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में 26 मैच खेले जाने के बाद अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मुकाबले पाकिस्तान में होंगे। पाकिस्तान में खेले जाने वाले आठ मैचों में से तीन मैच लाहौर में होने थे, जिन्हें अब कराची में शिफ्ट कर दिया गया है।
Subhan Allah … pic.twitter.com/kjHzIz4yxO
— Taimoor Zaman (@taimoor_ze) 9 March 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link