खेल डेस्क. अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स इंडियन वेल्स ओपन से बाहर हो गईं। तीसरे दौर में स्पेन की गार्बिन मुगुरूजा के खिलाफ मुकाबले के दौरान वायरल बुखार के कारण सेरेना कोर्ट से बाहर हो गईं। दूसरी ओर, स्पेन के राफेल नडाल और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर दूसरे दौर में पहुंच गए। तीन बार के चैम्पियन नडाल ने अमेरिका के जे. डोनाल्डसन और फेडरर ने जर्मनी के पीटर गोजोचिक को हराया।
-
सेरेना के बाहर होने के समय मुगुरूजा 6-3, 1-0 से आगे चल रही थीं। मुगुरुजा का सामना अगले दौर में किकी बर्टेस सेहोगा। सेरेना इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में खेल रही थीं।
-
विलियम्स ने कहा, “मैच से पहले भी मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही थी और मुकाबले के दौरान मेरा स्वास्थ्य खराब हो गया। मुझे चक्कर आए और अधिक थकान महसूस हुई। स्कोर से भले ही यह लगे कि मैंने अच्छी शुरुआत की लेकिन मैं शारीरिक रूप से अच्छा महसूस नहीं कर रही थी।”
-
नडाल ने डोनाल्डसन को 6-1, 6-1 से सीधे सेटों में हराया। दोनों के बीच यह मुकाबला 72 मिनट तक चला। राउंड-32 में नडाल का मुकाबला अर्जेंटीना स्वार्ट्जमैन से होगा। वहीं, पांच बार के चैम्पियन फेडरर ने पीटर को 6-1, 7-5 से हराया। अगले दौर में वे अपने ही देश के स्टेन वावरिंका से भिड़ेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
