न्यूज डेस्क। गर्मी की शुरुआत धीमे-धीमे हो रही है। गर्मी से निजात पाने के लिए कूलर का होना जरूरी है। मार्केट में कूलर की कई वैराइटी हैं। यानी प्लास्टिक बॉडी से लेकर लोहे और नागपुरी पैटर्न के कूलर आ रहे हैं। नागपुरी कूलर को कमरे के बाहर किसी विंडो में फिट किया जाता है। तभी वो ज्यादा बेहतर कूलिंग देता है। दूसरी तरफ, प्लास्टिक बॉडी वाले कूलर को घर के अंदर ही रखा जाता है। फ्लिपकार्ट अपने ब्रांड के कूलर पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। यहां से फुल साइड कूलर 5 हजार रुपए से कम कीमत में खरीद सकते हैं।
प्लास्टिक बॉडी वाले सेफ
प्लास्टिक बॉडी के कूलर का बेस्ट पार्ट होता है कि इसमें करंट आने की संभावना न के बराबर होती है। यही वजह है कि ज्यादातर घरों में इस तरह के कूलर का यूज किया जाता है। इनमें कूलिंग से जुड़े कई तरह के फीचर्स भी होते हैं। साथ ही, ये पावर सेविंग का भी काम करते हैं। हालांकि, मार्केट में इस तरह के कूलर के लिए 10 हजार या उससे ज्यादा रुपए खर्च करने होते हैं। वहीं, दूसरी तरफ इन कूलर को ऑनलाइन मार्केट से इन्हें 5 हजार रुपए से भी कम में खरीदा जा सकता है।
कम कीमत में ब्रांडेड कूलर
ऑनलाइन मार्केट से आप कम कीमत में ब्रांडेड कूलर को खरीद सकते हैं। इनमें Hindware, Kenstar, Symphony, Bajaj, Crompton, Usha जैसी कई दूसरी ब्रांड शामिल हैं। हालांकि, फ्लिपकार्ट अपने ब्रांड के SmartBuy कूलर पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। यहां से फुल साइज कूलर 45% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इनमें से कुछ ही हाइट 3.5 फीट तक है। इन सभी मॉडल की कीमत 5 हजार रुपए से कम है।
आगे की स्लाइड्स पर देखें Flipkart SmartBuy कूलर पर मिल रहा कितना डिस्काउंट…
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link