बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
ब्लाक संसाधन केंद्र पर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों का हुआ मेधावी परीक्षा
जिला पंचायत सदस्य व खंड शिक्षा अधिकारी ने मेधावी विजेताओं को किया पुरस्कृत
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय इकदिरी के बच्चे रहे विजेता
बभनी-:गुरूवार को ब्लाक संसाधन केंद्र पर ब्लाक स्तरीय मेधावी परीक्षा का आयोजन किया गया ।इस परीक्षा मे न्याय पंचायत स्तरीय परीक्षा मे चयन अभ्यार्थी शामिल किए गए
जिसके अंतर्गत मिशन नया सवेरा के तहत परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चो का गुरूवार को मेधावी परीक्षा का आयोजन किया गया।इस परीक्षा मे प्राथमिक बालिका वर्ग मे इकदीरी विद्यालय की कु प्रिति प्रथम, घसिया टोला की सिमरन दुसरे स्थान पर रही,
मझौली विद्यालय की सोनामती तीसरे स्थान पर रही।वही बालक वर्ग मे इकदीरी का आशीष प्रथम,मुनगाडीह द्वितीय का देवेन्द्र दुसरे स्थान पर और मचबन्धवा दक्षिण टोला का रमेश कुमार तीसरे स्थान पर रहा।उच्च प्राथमिक विद्यालय मे बालिका वर्ग मे इकदीरी की सिद्धी प्रथम,दुसरे स्थान पर मझौली की सरस्वती सिह और तीसरे स्थान पर बैना की राधिका रही।उच्च प्राथमिक बालक वर्ग मे इकदीरी का शिव व्रत प्रथम,दुसरे स्थान पर असनहर का रितेश ,और तीसरे स्थान पर अधौरा का सन्तोष कुमार रहा ।इस तरह प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय इकदीरी चैम्पियन विद्यालय घोषित किया गया।जिला पंचायत सदस्य देवनारायण सिह खरवार द्वार बच्चो को पुरस्कृत किया गया।इस दौरान खण्ड शिक्षाधिकारी संजय कुमार सहित रमाशंकर विश्वकर्मा,विनोद राम मोबिन अहमद,आरिफ अहमद, रूद्र मिश्रा, संदीप सिह, अफजल अहमद ,ममता गुप्ता, सहित अन्य लोग मौजुद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

