इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 में भारत को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई

[ad_1]


गुवाहाटी.इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को यहां दूसरे टी-20 में भारत को पांच विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने तीन टी-20 की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड ने पहला टी-20 41 रन से जीता था। भारतीय टीम लगातार छठा टी-20 मुकाबला हारी है।

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन बनाए। 20 रन बनाने वालीं मिताली राज हाइएस्ट स्कोरर रहीं। इंग्लैंड के लिए कैथरीन बर्न्ट 17 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। लिंसे स्मिथ ने 11 रन देकर दो विकेट लिए।

भारत की 5 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाईं

मिताली के अलावा ओपनर हरलीन देओल ने 21 गेंद में 14, कप्तान स्मृति मंधाना ने 5 गेंद में 12, दीप्ति शर्मा ने 22 और भारती फूलमाली ने 20 गेंद पर 18-18 रन बनाए। हालांकि, जेमिमा रोड्रिग्ज, शिखा पांडेय, तानिया भाटिया, राधा यादव और एकता बिष्ट दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाईं।

इंग्लैंड की ओपनर डेनिएला वॉट प्लेयर ऑफ द मैच बनीं

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 114 रन बनाकर मैच जीत लिया। इंग्लैंड की ओपनर डेनिएला वॉट हाइएस्ट स्कोरर रहीं। उन्होंने 55 गेंद पर नाबाद 64 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके लगाए। वे प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।उनके अलावा लॉरेन विनफील्ड ने 23 गेंद पर 29 रन बनाए।

इंग्लैंड की 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाईं

वॉट और विनफील्ड के अलावा इंग्लैंड कीकोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू पाई। भारत की ओर से एकता बिष्ट ने 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं, दीप्ति शर्मा, राधा यादव और पूनम यादव ने इंग्लैंड की एक-एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


india women vs england women T20 Series: england won 2nd Match by 5 wicket, 2-0 lead in series

[ad_2]
Source link

Translate »