जापान ने ब्रिटेन को हराकर खिताब जीता

[ad_1]


लीस्टर. व्हीलचेयर रग्बी क्वाड नेशन टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में ब्रिटेन को हराकर जापान ने खिताब अपने नाम किया। इंग्लैंड के लीस्टर में हो रहे मुकाबले के गोल्ड मेडल इवेंट में जापान ने 53-51 से जीत हासिल की। हाफब्रेक तक ब्रिटेन 26-25 से आगे था, लेकिन दूसरे हाफ में जापान ने शानदार वापसी की। इससे पहले जापान ने राउंड रॉबिन में भी ब्रिटेन को 47-43 से हराया था। जापान ने टूर्नामेंट में अपने तीनों मैच जीते और अजेय रहते हुए खिताब जीता।

8-8 मिनट के 4 क्वार्टर में होते हैं मुकाबले

व्हीलचेयर रग्बी क्वाड नेशन टूर्नामेंट में चार देशोंजापान, ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडाने हिस्सा लिया था।व्हीलचेयर रग्बी टूर्नामेंट की खास बात ये है कि इसमें दोनों टीमों से 4-4 खिलाड़ी ही खेलते हैं। हालांकि, बेंच स्ट्रेंथ मिलाकर 12 खिलाड़ी तक रखने की अनुमति रहती है। पुरुष और महिला एक ही टीम से खेल सकते हैं। 8-8 मिनट के 4 क्वार्टर में मैच खेले जाते हैं।

व्हीलचेयर टकरा सकती है, पर शरीर छूना मना
व्हीलचेयर रग्बी में खिलाड़ियों की व्हीलचेयर का आपस में टकराना तो जायज है, पर शारीरिक संपर्क होने पर पेनल्टी लगती है। जब कोई खिलाड़ी गेंद लेकर सामने वाली टीम की गोल लाइन को व्हीलचेयर के दो पहियों के साथ क्रॉस कर लेता है तो गोल माना जाता है।

खिलाड़ी 10 सेकंड से ज्यादा गेंद रोक नहीं सकते

  • कोई भी खिलाड़ी 10 सेकंड से ज्यादा गेंद को अपने पास नहीं रख सकता।
  • इसी तरह टीमों के पास भी 40 सेकंड का ही वक्त होता है।
  • अगर 8-8 मिनट के 4 क्वार्टर में मैच का परिणाम ना निकले तो 3 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम मिलता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Wheelchair Rugby Quad Nations Tournament 2019: Japan won title beat United Kingdom


फ्रांस ने कनाडा को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।

[ad_2]
Source link

Translate »