नागपुर. भारत और ऑस्ट्रेलिया (ind vs aus) के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच नागपुर में खेला जाएगा। पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था और वहां टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहां गेंदबाजों खासतौर से मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया था। बाद में धोनी और केदार जाधव ने खराब हालात से निकालते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। हालांकि, कोहली ने भी अच्छी बैटिंग की थी लेकिन वो उस वक्त आउट हुए थे जब टीम को उनकी जरूरत थी। टी20 सीरीज में टीम इंडिया को हार मिली थी और अब वो वनडे सीरीज को हर हाल में जीतना चाहेगी। अगर आज जीत मिलती है तो टीम इंडिया के पास 2-0 की बढ़त हो जाएगी और ऑस्ट्रेलिया के लिए इससे पार पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। हालांकि, ये कहना कि टीम इंडिया में सबकुछ अच्छा है, सही नहीं होगा। सलामी जोड़ी जो हमारी ताकत है वो कुछ वक्त से रंग में नजर नहीं आ रही। इसकी वजह से मिडल ऑर्डर पर दबाव आ जाता है।
Ind vs Aus 2nd ODI Team Squad के लिए क्लिक करें
हो सकता है कि इस मैच में रविंद्र जडेजा की जगह केएल. राहुल को खिलाया जाए। राहुल ने टी20 सीरीज में शानदार बैटिंग की थी। हालांकि, पहले वनडे मैच में उन्हें टीम में जगह नहीं मिल सकी। हार्दिक पांड्या इस वनडे सीरीज में नहीं खेल रहे हैं और यही वजह है कि विजय शंकर को पूरी सीरीज में जगह मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया लगता नहीं है कि अपनी टीम में कोई परिवर्तन करेगी। हालांकि, उनकी परेशानी ये है कि कप्तान एरोन फिंच इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link