हैमिल्टन. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन जल्द ही नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बन सकते हैं। वे भारतीय कप्तान विराट कोहली को हटाकर यह स्थान हासिल कर सकते हैं। विलियम्सन अगर ऐसा करने में सफल होते हैं तो वे चार साल बाद नंबर एक बल्लेबाज बनेंगे। वे साल 2015 में पहले स्थान पर थे। न्यूजीलैंड के कप्तान 915 अंक के साथ दूसरे और कोहली 922 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं।
-
विलियम्सन ने बंगलादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नाबाद 200 रन बनाए थे। वे 915 अंकों के साथ न्यूजीलैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हासिल करने वाले टेस्ट क्रिकेटर बन गए। उनसे पहले रिचर्ड हैडली ने 909 अंक हासिल किए थे।
-
विलियम्सन विराट से अब भी सात अंक पीछे हैं, लेकिन न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के बीच दो मैच बाकी हैं। ऐसे में उनके पास विराट को पछाड़ने का मौका है। दूसरी ओर, वर्ल्ड कप से पहले भारत एक भी टेस्ट नहीं खेलेगा।
-
विलियम्सन के अलावा टॉम लॉथम 699 अंकों के साथ 11वें स्थान पर हैं। वहीं, अपने करियर का पहला शतक लगाने वाले जीत रावल 591 अंक के साथ 33वें स्थान पर पहुंच गए। बांग्लादेश के तमीम इकबाल 626 अंक के साथ 26वें स्थान पर हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
