अनपरा सोनभद्र।भगवान शिव और पार्वती के विवाह के अवसर पर मनाये जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व को लेकर उर्जान्चल के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब। महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर लोग सुबह से पवित्र स्नान कर उर्जान्चल के प्रसिद्ध कोहरौल शिव मंदिर,रेनुसागार शिव मंदिर पर भजन कीर्तन,अनपरा, खाड़िया ,शक्तिनगर ,औड़ी मोड़,डिबुलगंज एवं ककरी के शिवालयों में हजारो लोग बेलपत्र और फल लेकर कतारबद्ध होकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। इतना ही नहीं महाशिवरात्रि को लेकर जगह-जगह शिव की झांकियां और बारात निकाली जा रही है, जिसमें लोग तरह-तरह की वेशभूषा धारण करे हुए हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal