हरिजन एक्ट में बीकेटी पुलिस द्वारा पकड़े गए
आरोपी को छोड़ने के लिए परिवार पर दबाव बना कर एसएसपी आफिस के बाहर पेशकार द्वारा 50 हज़ार रिश्वत लेने का आरोप
लखनऊ।पीड़ित का आरोप पुलिस की अपाचे नम्बर UP 32-4430 गाड़ी से आये व्यक्ति ने अपने आपको पुलिस कर्मी बता कर लिए 50 हज़ार
कहा 10 मिनट में छूट जाएगा गुड्डू उर्फ अरशद दोपहर साढ़े ग्यारह बजे ली रिश्वत
शाम तक नही छुटा गुड्डू तो पीड़ित ने किया विक्रम को फोन तो पुलिस कर्मी ने पीड़ित को धमकाया
ईमानदार एसएसपी कलानिधि नैथानी के कुशल नेतृत्व पर भ्रष्टाचारी पुलिस ने लगाया दाग।
CO बीकेटी डॉक्टर बीनू सिंह ने कहा पेशकार की इस हरकत की मुझे नही है जानकारी
गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले पीड़ित ने कहा लगाएंगे अधिकारियों से न्याय की गुहार
पेशकार पर रिश्वत का आरोप लगाने वाले पीड़ित लालू का नम्बर 8957454711
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal