रांची. जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत आैर ऑस्ट्रेलिया के बीच आठ मार्च को खेले जानेवाले वनडे मैच की टिकट की बिक्री वेस्ट गेट (जेपी मार्केट साइड) रविवार से शुरू हो गई। सोमवार तक लोग टिकट ले सकेंगे। हालांकि, जेएससीए प्रशासन ने कहा कि अगर टिकट पहले ही खत्म हो जाएंगे तो फिर काउंटर से टिकट नहीं मिलेंगे। इधर, टिकट लेने के लिए शनिवार आधी रात से ही काउंटर पर कतार लगने लगी थी। सुबह होते ही भीड़ और बढ़ गई। मैच को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया।
बनाए गए हैं छह काउंटर
सुबह 9 से एक औरदो से पांच बजे तक काउंटर से टिकट कटेंगे। किसी भी व्यक्ति को तीन टिकट से ज्यादा नहीं दिया जा रहा। छह काउंटर में से एक महिला व एक दिव्यांग के लिए आरक्षित है। जेएससीए स्टेडियम में टीम इंडिया औरऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरा वनडे मैच डे-नाइट में खेलेगी।
सबसे सस्ता टिकट 900 रुपए का
इस बार क्रिकेट प्रेमियों को सभी जोन के टिकट महंगे खरीदकर मैच देखने होंगे। सबसे सस्ता टिकट 900 औरसबसे महंगा 8000 का है। टिकट महंगे होने के कारण स्टूडेंट्स को मैच देखने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा 1000, 1200, 1400, 1500, 3000 और 4500 रुपए के टिकट भी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link