पति की मौत के बाद महिला ने नौकरी करने का सोचा और जाने लगी कोचिंग, जब नहीं जा पाती थी क्लास, तो बेटी पढ़ाती थी उसे

[ad_1]


चेन्नई. तमिलनाडु के थेनी जिले में रहने वाली एक महिला और उसकी बेटी ने राज्य सेवा आयोग की परीक्षा पास करते हुए सरकारी नौकरी हासिल कर ली। पति की मौत के बाद जब 47 साल की महिला पर अपनी तीन बेटियों की जिम्मेदारी आ गई तो उसने नौकरी करने का फैसला किया और बेटी के साथ प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग जाना शुरू कर दिया। मां-बेटी दोनों एक ही कोचिंग क्लास में जाती थी। अब इन दोनों ने राज्य सेवा आयोग ग्रुप-4 की परीक्षा पास करते हुए सरकारी नौकरी हासिल कर ली।

कोचिंग से आकर मां को पढ़ाती थी बेटी…

– हाल ही में तमिलनाडु राज्य सेवा आयोग की परीक्षा के रिजल्ट घोषित हुए हैं। इसमें थेनी जिले में रहने वाली तीन बच्चों की मां शांतिलक्ष्मी (47) और उसकी बेटी आर थेनमोझी (28) ने ग्रुप-4 की परीक्षा पास कर ली। बीएड कर चुकी शांतिलक्ष्मी और तमिल साहित्य में बीए कर चुकी थेनीमोझी ने पिछले साल एकसाथ प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग जाना शुरू किया था।
– शांतिलक्ष्मी ने बताया कि 2014 में उनके पति ए रामचंद्र की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद परिवार को संभालने की जिम्मेदारी उन्हीं पर आ गई। तब उन्हें लगा कि नौकरी करना जरूरी है।
– बीए के बाद बीएड कर चुकी शांतिलक्ष्मी ने अपनी बेटी के साथ ही कोचिंग ज्वॉइन कर ली। बच्चों की देखभाल और अन्य पारिवारिक जिम्मेदारी के कारण जब वो क्लास नहीं जा पाती, तो बेटी उन्हें घर पर कोचिंग क्लास की पढ़ाई दोहराती थी।

बेटी के लिए गई थी और खुद भी जाने लगी

– मां-बेटी को नि:शुल्क कोचिंग देने वाले जी सेंथिलकुमार ने बताया कि शांतिलक्ष्मी अपनी बेटी के साथ कोचिंग क्लास में एडमिशन कराने के लिए आई थीं। बाद में वे खुद भी उसके साथ कोचिंग आने लगीं।
– सेंथिलकुमार ने कहा, 'शांतिलक्ष्मी अपनी बेटी का एडमिशन कराने के लिए कोचिंग आई थीं, लेकिन जब हमने उन्हें बताया कि वे भी परीक्षा दे सकती हैं तो उन्होंने भी कोचिंग ज्वॉइन करने का फैसला कर लिया।'
– कोचिंग संचालक के मुताबिक, तमिलनाडु सेवा आयोग की ग्रुप-4 के रिक्त पदों के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं तक पढ़ाई थी और ऐसे उम्मीदवारों को उम्र में असीमित छूट दी गई थी।
– तीन बच्चों की मां शांतिलक्ष्मी की नियुक्ति स्वास्थ्य विभाग में होगी, वहीं थेनमोझी को धर्मस्व विभाग में नौकरी मिली है। शांतिलक्ष्मी को उम्मीद है कि उनकी पोस्टिंग उनके गृह जिले थेनी में होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Mother-daughter duo, attend coaching classes together, land government job together

[ad_2]
Source link

Translate »