ऑस्ट्रेलिया से सीरीज अहम क्योंकि पिछले 14 महीने में इंग्लैंड की पिच का नेचर भारत जैसा रहा

[ad_1]


नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे की सीरीज शनिवार से शुरू हो रही है। 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले यह हमारी अंतिम सीरीज है। यह सीरीज इसलिए और अहम हो जाती है क्योंकि पिछले 14 महीने में भारत और इंग्लैंड के पिच का नेचर लगभग समान रहा है। भारत में जहां 50 ओवर के एक मैच में औसतन 290 रन बनते हैं वहीं इंग्लैंड में 302 रन। अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो भारत में हर 39वीं गेंद, जबकि इंग्लैंड में हर 40वीं गेंद पर एक विकेट मिलता है।

इंग्लैंड में हर मैच में चार 50+ का स्कोर
पिछले 14 महीने में इंग्लैंड में कुल 8 वनडे खेल गए। इस दौरान 11 शतक और 18 अर्धशतक लगे। यानी एक मैच में लगभग चार 50+ का स्कोर बनता है। भारत में इस दौरान कुल 6 वनडे खेले गए। इनमें कुल 15 बार 50+ का स्कोर बना। यानी हर मैच में लगभग तीन 50+ का स्कोर बना। इस दौरान इंग्लैंड में टीम का उच्चतम स्कोर 481 रन रहा जबकि भारत में यह 377 का है।

इंग्लैंड में टीम इंडिया दूसरी सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली विदेशी टीम
वर्ल्ड कप के मुकाबले इंग्लैंड में होने हैं। इंग्लैंड में विभिन्न टीमों के प्रदर्शन को देखा जाए तो टीम इंडिया यहां दूसरी सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली विदेशी टीम है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां सबसे ज्यादा 49 मैच जीते हैं, जबकि भारत ने 36 मुकाबले जीते हैं। वेस्टइंडीज ने 35, पाकिस्तान ने 33, न्यूजीलैंड ने 25 और श्रीलंका ने 21 मैच जीते हैं।

टॉप-5 देशों में दक्षिण अफ्रीका में सबसे कम 5.16 की औसत से रनबने

देश मैच रन/ओवर 100/50 बॉलिंग स्ट्राइक रेट
द. अफ्रीका 14 5.16 8/27 39.05
ऑस्ट्रेलिया 1 5.43 10/23 39.70
न्यूजीलैंड 21 5.55 16/56 39.40
भारत 06 5.80 08/07 39.00
इंग्लैंड 08 6.02 11/18 39.80

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


ODI Series v/s Australia is important because the nature of England’s pitch was like India in the last 14 month

[ad_2]
Source link

Translate »