हैदराबाद. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज कल से शुरू हो रही है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच (Ind vs Aus 1st ODI) हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से शिकस्त देकर भारत में पहली टी20 सीरीज जीती। दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल हीरो साबित हुए। भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर्स और खासतौर पर कोच जस्टिन लैंगर की आलोचना हो रही थी कि उन्होंने मैक्सवेल की जगह किसी युवा को मौका क्यों नहीं दिया। अब मैक्सवेल ने अपने बल्ले से आलोचकों को जवाब दिया है। बहरहाल, अब वनडे सीरीज की बारी है और वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के पहले टीम इंडिया के पास वनडे सीरीज का यह आखिरी मौका है। इस सीरीज के बाद आईपीएल 2019 (IPL 2019) शुरू हो जाएगा और जैसे ही यह खत्म होगा कुछ दिनों के आराम के बाद टीम इंडिया विश्वकप 2019 की तैयारियों में जुट जाएगी। बहरहाल, पहले वनडे के बारे में हम आपको यहां जरूरी जानकारी दे रहे हैं।
1) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच कब खेला जाएगा?
दोनों टीमों के बीच पहला वनडे शनिवार 2 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
2) भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?
यह मैच दोपहर 1.30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक यानी 1:30 PM IST) शुरू होगा।
3) मैच का सीधा प्रसारण यानी लाइव टेलिकास्ट कहां देखने मिलेगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहले वनडे का लाइव टेलिकास्ट हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री के साथ स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकेगा।
4) भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (Ind vs Aus 1st ODI Live Streaming) कहां मिलेगी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (Hotstar) पर होगी। इसके अलावा bhaskar.com पर भी आप मैच के तमाम लाइव अपडेट्स ले सकते हैं।
पहले मैच के लिए टीम इंडिया किन प्लेयर्स में से चुनी जाएगी?
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, ऋषभ पंत. सिद्धार्थ कौल, लोकेश राहुल।
और किन प्लेयर्स में से अंतिम 11 चुनेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम?
एरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), जेसन बेरहनडॉर्फ, नैथन कुल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नैथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डी. आर्शी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर और एडम जैम्पा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link