खेल डेस्क. भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल टी20 रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई दो मैचों की सीरीज में राहुल ने 47 और 50 रन की पारी खेली थी। राहुल रैंकिंग में चार पायदान ऊपर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज टॉप-10 में नहीं है।
-
रोहित शर्मा 12वें, शिखर धवन 15वें, कप्तान विराट कोहली 17वें और महेंद्र सिंह धोनी 56वें नंबर पर काबिज हैं। कोहली को दो और धोनी को सात पायदान का फायदा मिला है। पाकिस्तान के बाबर आजम दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं।
-
आयरलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले अफगानिस्तान के हजरातुल्लाह जाजई ने 31 स्थान की बड़ी छलांग लगाई है। वे सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल दो पायदान ऊपर तीसरे और डी आर्ची शॉर्ट आठ पायदान ऊपर आठवें नंबर पर आ गए हैं।
-
वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 15वें से 12वें नंबर पर आ गए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव दो पायदान नीचे चौथे पर आ गए हैं। क्रुणाल पंड्या करिअर की बेस्ट 43वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान पहले नंबर पर हैं।