दुबई. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारियों (सीईसी) की बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वर्ल्ड कप के दौरान सुरक्षा का मुद्दा उठाया। भारत की चिंताओं के बाद आईसीसी ने कहा कि वह वर्ल्ड कप में सुरक्षा को लेकर सबकुछ करेगा। बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने बैठक की शुरुआत में ही टूर्नामेंट के दौरान सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की। हालांकि, बैठक में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।
-
बीसीसीआई के पदाधिकारी ने कहा, “बीसीसीआई की ओर से राहुल जौहरी ने भारतीय टीम, अधिकारियों और प्रशंसकों के लिए सुरक्षा की मांग की। जौहरी ने सीईसी को बताया कि बीसीसीआई, आईसीसी और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा की जा रही सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विश्वास करता है।”
-
उन्होंने कहा, “आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्डसन ने बीसीसीआई को आश्वासन दिया है कि आईसीसी उनकी हर चिंताओं को दूर करने का प्रयास करेगा।” सुरक्षा पर चर्चा का मुद्दा बैठक के मूल एजेंडे में शामिल नहीं था। बीसीसीआई के आग्रह पर आईसीसी ने इस पर चर्चा की।
-
पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 16 जून को खेलना है। पिछली बार दोनों टीमें दुबई में आमने-सामने हुई थीं। तब एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। इससे पहले2017 में इंग्लैंड में हुए चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को हराया था।
-
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद पूर्व क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान से नहीं खेलने के लिए कहा। इसमें पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और हरभजन सिंह समेत भी शामिल हैं। हमले में 40 जवान शहीद हुए थे।
-
वहीं, सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेटर्स ने पाकिस्तानसे खेलकर दो अंक हासिल करने की बात कही। कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि वे बोर्ड और सरकार के फैसले के साथ जाएंगे।