नई दिल्ली. पाकिस्तान के साथ तनाव को देखते हुए भारतीय वायुसेना ने शूटिंग वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे अपने शूटर्स को वापस बुला लिया। शूटर रवि कुमार और दीपक कुमार को उनके कमांडेंट में रिपोर्ट करने को कहा गया। रवि ने बताया, “हमें वायु सेना के खेल नियंत्रण बोर्ड के सचिव द्वारा बुलाया गया। प्रत्येक टूर्नामेंट के बाद ऐसा होता है, क्योंकि वे हमसे हमारी योजनाओं के बारे में पूछते हैं। हमें निर्देश जारी किए जाएंगे और हम मौजूदा स्थिति में प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।”
-
रवि ने कहा, “वे ग्राउंड स्टाफ के सदस्य हैं। जूनियर वारंट ऑफिसर (जेडब्ल्यूओ) के तौर मेरा काम पांच-छह पोस्ट की देखभाल करना है। मैं आगे बढ़ने के लिए तैयार हूं। हमें अपने देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहना होगा।”
-
दीपक सार्जेंट के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा, “हमें कमांडेंट द्वारा बुलाया गया है। ऐसा हर प्रतियोगिता के बाद होता है। अब देखना है कि वे हमारे साथ क्या चर्चा करते हैं? हम सभी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे।” दोनों निशानेबाज वर्ल्ड कप में मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धाओं के फाइनल में नहीं पहुंच सके।
-
पुलवामा हमले के बाद वायुसेना ने 26 फरवरी, मंगलवार को पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानो पर एयर स्ट्राइक किया था। इसके बाद अगले दिन पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले का प्रयास किया।
-
रवि ने एशियन गेम्स 2014 और 2018 के साथ-साथ कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में कांस्य पदक जीता था। वहीं, दीपक कुमार ने पिछले साल एशियन गेम्स में रजत पदक अपने नाम किया था। उन्होंने वर्ल्ड कप 2018 और कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप 2017 में कास्यं जीता था।