*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर (सोनभद्र) रिहंद सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के राजभाषा अनुभाग द्वारा बुधवार को कर्मचारी विकास केंद्र के गौतम बुद्ध सम्मेलन कक्ष में एनटीपीसी कर्मचारियों हेतु हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया । इसके पश्चात राजभाषा प्रभारी मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने राजभाषा प्रावधानों, नियमों, अधिनियमों की जानकारी देते हुए वर्तनी मानकीकरण पर प्रकाश डाला । कार्यशाला के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक (ईडीसी) रविन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारियों द्वारा ने सभी प्रतिभागियों को राजभाषा कलेंडर 2019 का विमोचन कर सभी प्रतिभागियों में वितरित किया गया ।
उक्त कलेंडर में राजभाषा अधिनियम 1963 की धारा 3(3) के अंतर्गत आने वाले दस्तावेजों की सूची, सामान्य प्रयोग के हिंदी एवं अँग्रेजी वाक्यांश, हिंदी प्रवीणता संबंधी व्यक्तिशः आदेश एवं जाँच बिन्दुओं के अनुपालन विभिन्न राजभाषा संबंधी कार्यक्रमों के फोटोग्राफ़्स एवं नैगम सामाजिक दायित्वों के तहत संपन्न कार्यक्रमों की सचित्र जानकरी भी निहित है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रबंधक (टीएमडी) राम तौल, प्रबंधक (सुरक्षा) मुकेश कुमार, उप प्रबंधक (ईडीसी) संतोष विश्वकर्मा, सहायक प्रबंधक कनक लाल, ए जी अंसारी, श्यामा सिंह, सौकत अली, उमा शंकर पाण्डेय, दयानन्द, अरविंद कुमार शुक्ला, दया शंकर लाल श्रीवास्तव, अभियंता एस एन डी पाण्डेय, राम गहन मौर्य, कृष्ण कुमार एवं राम जी द्विवेदी, आर डी दूबे, आशा राम, गौतम कुमार, रामानन्द यादव, सुबोध कुमार आदि सहित कुल 32 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई ।