नई दिल्ली. इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) पिस्टल/ राइफल वर्ल्ड कप की आयोजन समिति ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट के पदक विजेताओं को उनका सारा खर्चा देने का फैसला किया है। दो पाकिस्तानी शूटर्स को भारत से वीजा नहीं मिल पाने के बाद इंटरनेशनल ओलिंपिक परिषद (आईओसी) ने इस इवेंट से ओलिंपिक कोटा हटा दिया था। आयोजन समिति ने इस इवेंट के पदक विजेताओं को सद्भावना कदम के रूप में खर्चा देने का फैसला किया है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष रणइंदर सिंह ने एक बयान जारी कर यह घोषणा की। उन्होंने कहा, “आईओसी के पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट से ओलिंपिक कोटा हटाए जाने पर आईएसएसएफ विश्व कप नई दिल्ली-2019 की आयोजन समिति यह फैसला किया है। इसके तहत समिति पदक विजेता खिलाड़ियों का 100 फीसदी खर्च का वहन करेगी।”
इस इवेंट में जर्मनी के क्रिस्टियन रिट्ज़ ने स्वर्ण, चीन के लिन जुनमिन ने रजत और कोरिया के किम जुंगहोंग ने कांस्य पदक जीता। रणइंदर सिंह ने बताया कि इस बारे में सूचना एथलीटों और उनके संघ को भेज दी गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link