बेंगलुरु. विशाखापट्टनम में रविवार को खेले गए पहले टी20 में हार के बाद अब टीम इंडिया बुधवार (27 फरवरी) को बेंगलुरु में दूसरा मैच (Ind vs Aus 2nd t20) खेलेगी। यह मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आखिरी गेंद पर मैच खोने का दर्द विराट कोहली की टीम को जरूर होगा। उमेश यादव पुछल्ले बल्लेबाजों के खिलाफ भी आखिरी ओवर में 13 रन नहीं बचा पाए। मैच लो स्कोरिंग रहा लेकिन 127 रन के टारगेट को भी टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बखूबी डिफेंड किया, इसमें भी कोई दो राय नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे में वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया का स्वरूप करीब-करीब तय हो जाएगा। जानिए क्या हो सकती है दूसरे टी20 मैच में इंडिया ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11 (Ind vs Aus Playing 11 2nd t20)। पिछले मैच में ऋषभ पंत और चहल वो प्रभाव नहीं छोड़ पाए जिसकी उम्मीद थी। सिलेक्शन कमेटी के चीफ एमएसके. प्रसाद कह चुके हैं वो वर्ल्ड कप के पहले पंत को कुछ मौके देना चाहते हैं। कुल 2 टी20 और 5 वनडे मैच इस सीरीज में खेले जाने हैं। अगर बेंगलुरु में टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो वो यह सीरीज बराबर कर लेगी। बहरहाल, यहां हम आपको इस दूसरे टी20 मैच के बारे में वो तमाम जानकारियां दे रहे हैं जो आपके लिए जाननी जरूरी हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 कब और कहां खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 बुधवार 27 फरवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारतीय समय के मुताबिक (IST) यह मैच शाम 7:00 बजे शुरु होगा।
कुल कितने टी20 और वनडे होंगे इस सीरीज में?
दो टी20 और पांच वनडे मैच खेले जाएंगे। पहला टी20 ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट से जीती। टी20 के बाद वनडे खेले जाएंगे।
किस चैनल पर होगा मैच का सीधा प्रसारण यानी लाइव टेलिकास्ट? (Ind vs Aus Live Telecast Channels)
भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ किया जाएगा। अगर आप हिंदी कमेंट्री के जरिए मैच का लुत्फ लेना चाहते हैं तो इसके लिए स्टार स्पोर्ट्स 3 हिंदी पर ट्यून कर सकते हैं।
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी। (Ind vs Aus Live Streaming)
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (Hotstar) पर होगी। इसके अलावा आप Dainikbhaskar.com पर भी मैच के लाइव अपडेट्स ले सकते हैं।
Ind vs Aus Live Score के लिए क्लिक करें
ये हो सकती है भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11 (Ind vs Aus Playing 11)
माना जा रहा है कि उमेश यादव और चहल को इस मैच से बाहर बिठाया जा सकता है। जडेजा और सिद्धार्थ कौल टीम में जगह बना सकते हैं। तो ये हो सकती है टीम इंडिया बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए।
इंडिया प्लेइंग 11 (India Playing 11)
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल. राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, मयंक मार्कंडेय, जसप्रीत बुमराह, धोनी और सिद्धार्थ कौल।
ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11 (Australia Playing 11)
एरोन फिंच (कप्तान), डी आर्शी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, मैक्सवेल, पैट कमिंस, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जेसन बेहेरेनड्राफ और एडम जैम्पा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link