दूसरा मैच आज, भारत हारा तो घर में पहली बार ऑस्ट्रेलिया से सीरीज गंवाएगा

[ad_1]


खेल डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैच की सीरीज का आखिरी टी-20 बुधवार को बेंगलुरु में शाम सात बजे से खेला जाएगा। भारत पहला टी-20 तीन विकेट से गंवा चुका है। ऐसे में यदि वह दूसरा मैच भी हार जाता है, तो सीरीज भी गंवा देगा। ऐसा हुआ तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर पहली बार टी-20 सीरीज हारेगी। ओवरऑल बात करें तो भारत 11 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज हारेगा। आखिरी बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी 2008 में सीरीज गंवाई थी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 7 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज हुईं हैं। इनमें से भारत ने तीन जीती हैं, जबकि एक गंवाई है और तीन ड्रॉ रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हारने पर भारत इस साल लगातार दूसरी टी-20 सीरीज हारेगा। न्यूजीलैंड ने इसी महीने भारत के खिलाफ तीन टी-20 की सीरीज 2-1 जीती थी।

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ बेनतीजा कहां कब विजेता
भारत 1 1 0 0 0 भारत अक्टूबर, 2007 भारत
भारत 1 0 1 0 0 ऑस्ट्रेलिया फरवरी, 2008 ऑस्ट्रेलिया
भारत 2 1 1 0 0 ऑस्ट्रेलिया फरवरी, 2012 ड्रॉ
भारत 1 1 0 0 0 भारत अक्टूबर, 2013 भारत
भारत 3 3 0 0 0 ऑस्ट्रेलिया जनवरी, 2016 भारत
भारत 2 1 1 0 0 भारत अक्टूबर, 2017 ड्रॉ
भारत 3 1 1 0 1 ऑस्ट्रेलिया नवंबर, 2018 ड्रॉ

भारत ने बेंगलुरु के इस मैदान पर अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं। इसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है। हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो टी-20 मैचों में उसे जीत मिली है।

रविवार को विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी-20 मैच में मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था। भारत ने मैच में सात विकेट पर 126 रन बनाए थे। उसके सिर्फ तीन ही बल्लेबाज लोकेश राहुल (50), महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे। ऐसे में दूसरे टी-20 में भारतीय मध्यक्रम को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।

लो-स्कोरिंग मैच होने के बावजूद पहले टी-20 में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा था। यही वजह रही थी कि ऑस्ट्रेलिया को 127 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिए आखिरी गेंद तक का इंतजार करना पड़ा था। टीम प्रबंधन को अपने गेंदबाजों से दूसरे टी-20 में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

टीमें इस प्रकार हैं
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, कृणाल पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल और मयंक मारकंडेय।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डीआर्सी शार्ट, पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन कूल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्क्स स्टोइनिस, एश्टन टर्नर और एडम जम्पा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


India vs Australia 2nd T20I bangalore match live score updates

[ad_2]
Source link

Translate »