रियो डि जेनेरियो. सर्बिया के लास्लो जेरे ने कनाडा के फेलिक्स ऑगर एलियासिमे को 6-3, 7-5 से हराकर रियो ओपन जीत लिया। 23 साल के लास्लो रियो ओपन में गैर-वरीयता प्राप्त खिलाड़ी की हैसियत से खेल रहे थे। अब फाइनल में सीधे सेटों में मिली जीत से उनकी रैंकिंग में सुधार होगा। खिताब जीतने के बाद जेरे अपने माता-पिता को याद करके काफी भावुक हो गए।
उन्होंने बताया कि- ‘सात साल पहले मेरी मां की कैंसर से मौत हो गई थी। वो मेरे लिए काफी मुश्किल समय था, लेकिन मैंने अपना गेम जारी रखा। इसमें मेरे पिता ने मेरी बहुत मदद की। अभी दो महीने पहले मेरे पिता का भी निधन हो गया। उन्हें भी कैंसर था। अब मैं अपने करिअर की ये पहली खिताबी जीत अपने माता-पिता को ही समर्पित करना चाहता हूं। मेरे जीवन पर मेरे माता-पिता का बहुत प्रभाव रहा है। मैं आज जो भी हूं, उन्हीं की बदौलत हूं। मुझे यकीन है कि आज वे जहां भी हैं, वहां से मेरा खेल देख रहे हैं और खुश हो रहे हैं।’
Prva TITULA u karijeri! Srpski teniser Laslo Đere osvojio je turnir u Rio de Žaneiru i tako se popeo sa 90. na 37. mesto ATP liste. Čestitamo Laslu i želimo mu još mnogo trofeja u nastavku karijere 🇷🇸🏆🎾 #TeamSerbia @RioOpenOficial #tennis #RioOpen pic.twitter.com/yHMVED82ML
— Team Serbia (@OKSrbije) February 25, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
माल्दोवा के एल्बोट ने जीता बीच ओपन
माल्दोवा के टेनिस खिलाड़ी राडु एल्बोट ने डेल रे बीच ओपन जीत लिया है। ये राडु के करिअर की पहली खिताबी जीत तो है ही, साथ ही उन्होंने अपने देश को भी पहला एटीपी खिताब दिलाया है। तीन सेट तक चले रोमांचक फाइनल में एल्बोट ने ब्रिटेन के डेनियल इवांस को 3-6, 6-3, 7-6 (9-7) से शिकस्त दी। एल्बोट के लिए मैच की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पहला सेट गंवा दिया। लेकिन इसके बाद शानदार वापसी करते हुए दूसरा और तीसरा सेट जीता। तीसरा सेट तो टाई-ब्रेकर तक गया। पूरा मुकाबला 2 घंटे, 51 मिनट तक चला।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link