अफगानिस्तान के राशिद खान 4 गेंद पर 4 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज

[ad_1]


देहरादून. अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (5/27) ने रविवार को टी-20 इंटरनेशनल में नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर और तीसरे ओवर की पहली तीन गेंद पर विकेट लिए। इस तरह से वे टी-20 में लगातार चार गेंद पर चार विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

  1. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी बार किसी गेंदबाज ने चार गेंद में चार विकेट लिए हैं। इससे पहले 2007 में वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार गेंद पर चार विकेट लिए थे।

  2. राशिद टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के 7वें गेंदबाज हैं। उनसे पहले ब्रेट ली, जैकब ओरम, टिम साउथी, तिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा और फहीम अशरफ हैट्रिक ले चुके हैं। राशिद टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले पहले अफगानी हैं।

  3. इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 210 रन बनाए। मोहम्मद नबी ने 81 रन की पारी खेली।

  4. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम आठ विकेट पर 178 रन ही बना सकी। इस तरह से अफगानिस्तान ने मैच 32 रन से जीत लिया।

  5. इसके साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज भी 3-0 से जीत ली। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार के लिए चुना गया।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      T20 International: Rashid Khan first world bowler took 4 wickets in 4 ball create history

      [ad_2]
      Source link

Translate »