रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, लास्ट बॉल पर हुआ मैच का फैसला

[ad_1]


स्पोर्ट्स डेस्क. दो टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान भारत को 3 विकेट से हरा दिया। इस बेहद रोमांचक मैच का फैसला आखिरी बॉल पर हुआ। मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 126 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मैच की आखिरी बॉल पर 127/7 रन बनाकर मैच जीत लिया। घरेलू जमीन पर टी20 फॉर्मेट में भारत की सात मैच बाद ये पहली हार है। कोल्टरनाइल को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।सीरीज का अगला मैच 27 तारीख को होगा।

ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच…

– 127 रन के टारगेट का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने 19 ओवर बाद113/7 रन बना लिए थे। आखिरी ओवर में जीत के लिए उसे 14 रन की जरूरत थी। जिन्हें बनाना आसान नहीं था।
– आखिरी ओवर उमेश यादव करने आए। उनके सामने क्रीज पर पैट कमिंस थे। वहीं नॉन स्ट्राइकर एंड पर रिचर्डसन खड़े हुए थे।

आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को बनाने थे 14 रन

19.1 ओवर- कमिंस ने 1 रन लिया (बचे जरूरी रन- 13)
19.2 ओवर- रिचर्डसन ने चौका मार दिया (बचे जरूरी रन- 9)
19.3 ओवर- रिचर्डसन ने 2 रन बनाए (बचे जरूरी रन- 7)
19.4 ओवर- रिचर्डसन ने 1 रन बनाए (बचे जरूरी रन- 6)
19.5 ओवर- कमिंस ने चौका लगा दिया (बचे जरूरी रन- 2)
19.6 ओवर- कमिंस ने 2 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी

मैच समरीः

भारत- 126/7 (राहुल- 50, धोनी- 29*, कोहली-24, कोल्टरनाइल- 3/26)
ऑस्ट्रेलिया- 127/7 (मैक्सवेल- 56, शॉर्ट- 37, हैंड्सकॉम्ब- 13, बुमराह- 3/16)

बुमराह ने की मेहनत, यादव ने फेरा पानी

– बुमराह ने भारत की ओर से 16 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने फिंच, हैंड्सकोम्ब और कोल्टरनाइल को आउट किया। 19वें ओवर में उन्होंने जो दो विकेट लिए थे, उसके बाद कंगारू टीम जबरदस्त प्रेशर में आ गई थी। लेकिन यादव की बॉलिंग ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। उमेश ने 4 ओवर में 35 रन दे दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।

https://platform.twitter.com/widgets.js

कोहली एक टीम के खिलाफ 500+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

– कप्तान विराट कोहली ने 24 रन का योगदान दिया। कोहली ने अपनी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 500 रन पूरे कर लिए। वे टी-20 में एक टीम के खिलाफ 500+ रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

खिलाड़ी देश रन किसके खिलाफ
विराट कोहली भारत 511 ऑस्ट्रेलिया
मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड 463 पाकिस्तान
पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड 461 अफगानिस्तान
मोहम्मद शहजाद अफगानिस्तान 436 आयरलैंड
एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया 425 इंग्लैंड

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Nathan Coulter-Nile of Australia is named Player of the Match in Vizag after his 3/26 helped restrict India to a reachable total

[ad_2]
Source link

Translate »