नई दिल्ली. वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के होने को लेकर संशय बरकरार है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान को खेल समुदाय से अलग करने की जरूरत है। रंगभेद को लेकर देश की गलत नीतियों के कारण दक्षिण अफ्रीका पर भी 21 साल का प्रतिबंध लगा था। वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच 16 जून को होना है।
-
रंगभेद की नीतियों के कारण दक्षिण अफ्रीका पर 1970 में प्रतिबंध लगा था। 1991 में उनकी वापसी क्रिकेट में हुई। उसने पहला दौरा भारत का ही किया था। अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक परिषद ने दक्षिण अफ्रीका को 1964 ओलिंपिक खेलों से बाहर कर दिया था।
-
बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र लिखकर कहा था कि क्रिकेट समुदाय से आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों को अलग कर दिया जाए। विनोद राय एक मैच नहीं खेलने की जगह बड़ा फैसला चाहते हैं। वे ऐसा इसलिए चाहते हैं क्योंकि भारत को पाकिस्तान से सेमीफाइनल या फाइनल में खेलना पड़ सकता है।
-
विनोद राय ने कहा, “अगर हम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से नहीं खेलते हैं तो इससे हमारा ही नुकसान होगा। हम चाहते हैं कि पाकिस्तान को वर्ल्ड कप सेपूरी तरह अलग कर दिया जाए। मैंने पहले भी कहा था कि सभी देशों को उनसे संबंध तोड़ लेनेचाहिए।”
-
दुबई में सोमवार यानी 25 फरवरी को आईसीसी की तिमाही बैठक होनी है। बैठक के एजेंडे में यह मुद्दा अभी शामिल नहीं है। बैठक में सीईओ राहुल जौहरी और बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी भी हिस्सा लेंगे। ऐसे में बैठक में यह मुद्दा उठने की भी संभावना है।
-
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का फैसला सरकार और बोर्ड पर छोड़ा है। उन्होंने कहा था, “सरकार और बोर्ड जो भी निर्णय लेगी हम उसी के साथ जाएंगे। उनके फैसले का सम्मान करेंगे। घटना के बाद इन परिस्थितियों में हमारा यही रुख है।”
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

