कृष्णशिला क्षेत्र ने सोनवानी और निगाही क्षेत्र ने खुटार एवं मधुरा गांवों में लगाए मेडिकल कैंपस्थानीय ग्रामीणों को उनके गांवों में ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के अपने प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने अपनी निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के तहत बीते हफ्ते तीन और मेडिकल कैंप लगाए। कंपनी के कृष्णशिला और निगाही क्षेत्रों की सीएसआर एवं मेडिकल टीमों ने इन निःशुल्क चिकित्सा शिविरों में 570 ग्रामीणों का फ्री मेडिकल चेक अप कर मुफ्त दवाइयां दीं।सोनवानी गांव में 125 ग्रामीणों ने कराया चिकित्सा परीक्षणकृष्णशिला क्षेत्र की क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ मंजुला डी॰ सिंह ने गुरुवार को अपनी मेडिकल टीम के श्री सुधांशु एवं श्री कृष्ण बिहारी के साथ मिलकर पिपरी ग्राम-पंचायत के सोनवानी गांव में 125 ग्रामीणों का स्वास्थ परीक्षण किया और उन्हें उनकी संबन्धित बीमारी को दूर करने की सलाह एवं दवाइयां दीं। कैंप में आए बुजुर्गों को पौष्टिक आहार भी दिया गया।पिपरी पंचायत के प्रधान श्री सरदार मान सिंह ने उनके गांव में चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कृष्णशिला क्षेत्र की सीएसआर एवं चिकित्सा टीमों का आभार जताया और उम्मीद जताई कि कृष्णशिला क्षेत्र भविष्य में भी उनके गांव में इस तरह के और भी निःशुल्क स्वास्थ शिविर लगाएगा।निगाही क्षेत्र ने 320 ग्रामीणों को पहुंचाया स्वास्थ्य लाभनिगाही क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ पी. पासवान ने शुक्रवार को मधुरा गांव में और क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ बी. कुजूर एवं एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (एनएससी) के पूर्व मुख्य चिकित्सा सेवाएं डॉ॰ एस॰ मुखर्जी ने बुधवार को हरदी गांव में अपनी-अपनी मेडिकल टीमों के साथ मेडिकल कैंप लगाए। दोनों शिविरों में आए ग्रामीणों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और आवश्यकतानुसार फ्री दवाइयां दीं गईं।साथ ही, 70 गर्भवती महिलाओं को उनके अच्छे पोषण के लिए गुड़ एवं चना भी दिए गए। शिविर में आए 50 कुपोषित बच्चों को जूनियर हॉर्लिक्स, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, आयरन टॉनिक, प्रोटीन पाउडर भी दिए गए। दोनों स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन से महिलाओं एवं बच्चों सहित कुल 320 ग्रामीण लाभान्वित हुए। मधुरा गांव में लगाए गए मेडिकल कैंप में 25 मरीज त्वचा रोग से पीड़ित पाए गए, जिनके इलाज के लिए उन्हें विशेष लोशन एवं दवाइयां दी गईं।