@भीमकुमार
दुद्धी। बी आर डी पी जी कालेज दुद्धी में आज छात्रसंघ के अध्यक्ष परमजीत अग्रहरी ने जमकर हंगामा किया। जब से बीए,बीकॉम प्राइवेट छात्रों का परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय गया है तभी से स्थानीय छात्र नेताओं के भीतर आक्रोश उत्पन्न हो गया है। अध्यक्ष परमजीत का कहना है कि जो छात्र दूर दराज गांव से निकलकर किसी तरह से जीवकोपार्जन करते हुए कालेज में दाखिला कराता है ऐसे छात्र को अब यहाँ से 75 किमी दूर जाकर परीक्षा देना पड़ेगा यह बातें कालेज की संस्था व कुलपति को सोचना चाहिए। यहाँ तो सिर्फ कालेज के बहाने विश्वविद्यालय अपनी कमाई का जरिया बनाया है उसके अलावा कोई कार्य नही किया जाता है।
वहीँ छात्रसंघ अध्यक्ष परमजीत अग्रहरी ने कॉलेज के मेन गेट पर प्रदर्शन किया तभी कालेज प्रशासन ने दबाव में मेन गेट खुलवाया जिससे उग्र होकर कालेज के छत के ऊपर अपने समर्थकों के साथ पहुँच कर आत्महत्या की कोशिश करने लगा तभी कालेज प्रसासन व कोतवाली पुलिस ने सहमति जताते हुए मनाया तब अध्यक्ष ने छत से उतरा जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह से बवाल को काटा। वहीँ कालेज के प्राचार्य नीलांजन मजुमदार ने कहा कि परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया विश्वविद्यालय से होती हैं ।छात्र संघ द्वारा प्राइवेट परीक्षा केंद्र को लेकर दी गई ज्ञापन विश्वविद्यालय को भेज दी गई हैं ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

