अपूर्वी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 10मी. एयर राइफल में 252.9 अंक के साथ जीता स्वर्ण

[ad_1]


नई दिल्ली. शूटिंग वर्ल्ड कप में शनिवार को भारत की अपूर्वी चंदेला ने महिला 10मी. एयर राइफल इवेंट में स्वर्ण पदक जीत लिया। अपूर्वी ने 252.9 अंक के साथ यह पदक अपने नाम किया। यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। अपूर्वी इस वर्ग में स्वर्ण जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। इनसे पहले अंजली भागवत ने भी वर्ल्ड कप के महिला 10मी. एयर राइफल इवेंट में स्वर्ण जीता है। साथ ही अपूर्वी का यह तीसरा व्यक्तिगत पदक है।इससे पहले उन्होंने 2015 के आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में रजत पदक जीता था। इसके बाद उन्होंने चांगवोन वर्ल्ड कप 2015 में कांस्य पदक जीता था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


भारतीय शूटर अपूर्वी चंदेला।


Apurvi Chandela wins GOLD medal in 10m Air Rifle Event of ISSF World Cup with World Record 252.9 pts

[ad_2]
Source link

Translate »