CSK Players List 2019 / जानिए धोनी के अलावा और कौन प्लेयर हैं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में; चौथी बार आईपीएल जीतने उतरेगी CSK

[ad_1]


नई दिल्ली. IPL 2019 शुरू होने वाला है और इसमें हिस्सा लेने वाली तमाम टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। रणीतियां तैयार की जा रही हैं और प्लेयर्स भी अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं। वहीं आईपीएल 2019 शेड्यूल जारी हो चूका है और 23 मार्च से शुरू होंगे मैच, अभी सिर्फ 2 हफ्तों का शेड्यूल जारी हुआ है। चेन्नई सुपर किंग्स ऐसी टीम है जिसने इंडियन प्रीमियर लीग को अब तक तीन बार जीता है। और इस लिहाज से वो मुंबई इंडियंस की बराबरी पर खड़ी है। अगर आईपीएल 2019 टीम लिस्ट की बात करें तो इस बार कुल 8 टीमों के बीच मुकाबला होगा। चेन्नई की कमान ‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में है और इसके कोच हैं न्यूजीलैंड के पूर्व स्टायलिश बैट्समैन और कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग। दोनों के बीच अच्छा तालमेल है और वक्त-वक्त पर धोनी ने खुद कहा है कि उन्हें फ्लेमिंग के होने का बहुत फायदा मिलता है। आईपीएल सीजन 12 में एक बार फिर धोनी और फ्लेमिंग की जोड़ी अपने विरोधियों से टकराने जा रही है। आइए एक नजर डालते हैं चेन्नई सुपर किंग्स प्लेयर्स लिस्ट पर।

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेयर्स लिस्ट (CSK Players List)

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)
सुरेश रैना (ऑल राउंडर)
फॉफ डुप्लेसी (बल्लेबाज)
मुरली विजय (बल्लेबाज)
रविंद्र जडेजा (ऑल राउंडर)
सैम बिलिंग्स (ऑल राउंडर)
मिशेल सेंटनर (लेफ्ट आर्म स्पिनर)
डेविड विली (लेफ्ट आर्म पेसर)
ड्वेन ब्रावो (ऑल राउंडर)
दीपक चाहर (ऑल राउंडर)
केएम. आसिफ (तेज गेंदबाज)
कर्ण शर्मा (लेग स्पिनर)
ध्रुव शौरी (बल्लेबाज)
शेन वॉटसन (ऑल राउंडर)
एल. एनगिडी (तेज गेंदबाज)
इमरान ताहिर (लेग स्पिनर)
केदार जाधव (ऑल राउंडर)
अंबाति रायडू (बल्लेबाज)
हरभजन सिंह (ऑफ स्पिनर)
एन. जगदीशन (विकेट कीपर-बल्लेबाज)
शार्दुल ठाकुर (तेज गेंदबाज)
मोनू कुमार (तेज गेंदबाज)
चैतन्य बिश्नोई (ऑल राउंडर)
मोहित शर्मा (तेज गेंदबाज)
रितुराज गायकवाड़ (बल्लेबाज)

IPL 2019, की अधिक खबरों के लिए क्लिक करने

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Vivo IPL 2019 CSK Team Squad Players Name List in Hindi

[ad_2]
Source link

Translate »