जापान के जंपर कोबायाशी टॉप पर, 12 में से 9 इवेंट जीते

[ad_1]


स्टटगार्ट. जापान के याेयु कोबायाशी मौजूदा स्की जंपिंग वर्ल्ड कप के 12 में से 9 इवेंट जीतकर टॉप पर चल रहे हैं। 22 साल के कोबायाशी के 1380 पाॅइंट हैं। उन्होंने पिछले महीने जर्मनी में फोर हिल्स टूर्नामेंट भी जीता था। वहीं, महिला वर्ग में नार्वे की मारेन एलबी टॉप पर हैं। उनके 988 अंक हैं। मारेन पिछले साल की ओवरऑल वर्ल्ड कप चैंपियन भी हैं। कोबायाशी ने जर्मनी के विलिंगन में लार्ज हिल-693 स्की जंपिंग में गोल्ड जीता। जर्मनी के मार्कस दूसरे, पोलैंड के पियोत्र जाएला तीसरे नंबर पर रहे। यह इवेंट मार्च तक चलेगा।

  1. स्की जंपिंग विंटर स्पोर्ट्स है। इसमें जंपर को खास तौर पर डिजाइन किए गए बर्फ के स्लोप से स्कीइंग करते हुए जंप करना होता है। जो जितनी लंबी जंप करता है, उसे उतने ज्यादा अंक मिलते हैं। इसे विंटर ओलिंपिक में 1924 में शामिल किया गया था।

  2. अलग-अलग इवेंट के हिसाब से बर्फ के स्लोप अलग-अलग लंबाई के होते हैं। कंस्ट्रक्शन पॉइंट यानी स्लोप पर ऐसा निर्धारित पाॅइंट, जहां से कोई जंपर स्कीइंग करते हुए आता है और फिर हवा में जंप करता है।

  3. क्लास हिल साइज (स्लोप की लंबाई) कंस्ट्रक्शन पॉइंट
    स्मॉल हिल 50 मी तक 45 मी
    मीडियम हिल 50- 84 मी 45-74 मी
    नॉर्मल हिल 85-109 मी 75-99 मी
    लार्ज हिल 110-184 मी 100-169 मी
    स्की फ्लाइंग हिल 185 मी से ज्यादा 170 मी से ज्यादा
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      सिम्बॉलिक फोटो।


      FIS Ski Jumping World Cup 2018–19

      [ad_2]
      Source link

Translate »