जिन लोगों की कम कमाई, उनके लिए LIC ने लॉन्च किया नया प्लान : हर दिन महज 28 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा इतना फायदा, जानिए पूरी डिटेल

[ad_1]


न्यूज डेस्क। लाइफ कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने माइक्रोइंश्योरेंस प्लान 'LIC माइक्रो बचत' लॉन्च किया है। एलआईसी अधिकारियों के मुताबिक, यह प्रोटेक्शन और सेविंग का कॉम्बीनेशन है। यह प्लान आकस्मिक मौत होने पर फैमिली को फाइनेंशियल सपोर्ट देगा। साथ ही पॉलिसी के मैच्चोयर होने पर एकमुश्त राशि प्रदान करेगा। जानिए इस प्लान से जुड़ी पूरी डिटेल।

मिनिमम कितने रुपए का प्लान लेना होगा?
– मिनिमम बेसिक सम अश्योर्ड (न्यूनतम बीमित राशि) 50,000
– मैक्सिमम बेसिक सम अश्येार्ड (अधिकतम बीमित राशि) 2,00,000

कौन ले सकता है प्लान?
– कोई भी शख्स जो शारीरिक तौर पर स्वस्थ्य हो, वह इसके लिए अप्लाई कर सकता है
– प्लान लेने के लिए 18 साल की उम्र पूरी करना जरूरी
– 55 साल से ज्यादा उम्र है तो नहीं कर सकते अप्लाई
– 5 हजार के मल्टीपल में बीएसए अवेलेबल
– किसी मेडिकल एग्जामिनेशन की जरूरत नहीं

कितने साल का होगा पॉलिसी टर्म?
– पॉलिसी टर्म 10 से 15 साल का होगा।
– प्रीमियम ईयरली, हाफ ईयरली, क्वाटरली और मंथली दी जा सकती
– सभी प्रकार के प्रीमियम के भुगतानों के लिए एक महीने की लेकिन 30 दिनों से कम नहीं की, एक छूट अवधि की अनुमति होगी।

1 हजार रुपए बेसिक सम अश्योर्ड (बीमित राशि) हो तो कितना होगा प्रीमियम चार्ज से समझें

उम्र 10 (अवधि) 12 15
18 85.45 68.25 51.50
25 85.55 68.35 51.60
35 85.90 68.80 52.20
45 87.60 70.75 54.50
55 91.90 75.40 59.80

ऐसे समझें गणित
– यदि किसी सब्सक्राइबर ने 35 साल की उम्र अगले 15 सालों के लिए इस पॉलिसी को लिया है तो उसे सालाना 52.20 रुपए (1 हजार रुपए बीमित राशि पर) प्रीमियम जमा करना होगा।
– इसी तरह यदि कोई 2 लाख रुपए की बीमित राशि लेता है तो उसे सालाना 52.20 x 100 x 2 यानी 10,400 जमा करना होंगे।
– यानी हर दिन करीब 28 रुपए और महीनेभर में 864 रुपए का प्रीमियम जमा करना होगा।
– प्रीमियम कितना होगा, यह इस बात पर डिपेंड करेगा कि आपने कितनी उम्र में पॉलिसी ली है और कौन सा प्लान चुना है। एलआईसी के मुताबिक यह 2524 रुपए से लेकर 17612 रुपए सालाना तक हो सकता है।

प्रीमियम 2524 रुपएसे लेकर 17,612 तक

– आप जो पॉलिसी चुनेंगे उसके हिसाब से एनुअल प्रीमियम जमा करना होगा। प्रीमियम 2524 रुपए वार्षिक से लेकर 17,612 रुपए सालाना तक हो सकता है।मैच्योरिटी बेनिफिटी क्या हैं
– बीमित व्यक्ति यदि पॉलिसी टर्म को पूरा करता है और उस पर किसी तरह का भुगतान बाकी नहीं रहता तो मैच्योरिटी पर पूरा पैसा मिलेगा। साथ ही लॉयल्टी एडिशन मिलेगा।

बीमित राशि के साथ लॉयल्टी एडिशन मिलेगा
– इसी तरह यदि पॉलिसी टर्म के दौरान बीमित व्यक्ति की डेथ हो जाती है और उसने सभी पुराने भुगतान किए हैं तो इस तरह से भुगतान होगा…
– पहले 5 साल में डेथ होने पर डेथ पर मिलने वाली बीमित राशि मिलेगी।
– यदि पॉलिसी के 5 साल पूरे होने लेकिन मैच्योरिटी तारीख के पहले डेथ हो जाती है तो डेथ पर मिलने वाली बीमित राशि के साथ लॉयल्टी एडिशन मिलेगा।
– मत्यु पर बीमित राशि का क्या मतलब : 1) सालाना प्रीमियम का 10 गुना या 2) मैच्योरिटी वाली बीमित राशि या 3) मृत्यु पर भुगतान की जाने वाली पूरी राशि।
– डेथ बेनीफिट मृत्यु की तारीख तक जमा किए गए कुल भुगतान का 105% से कम नहीं होगा।
– बीमित व्यक्ति की यदि पॉलिसी टर्म के दौरान मौत हो जाती है, और उसने पुराने सभी भुगतान किए हैं तो बची हुई पूरी राशि एलआईसी की तरफ से भरी जाएगी।
– पहले 5 साल में डेथ होती है तो मृत्यु पर बीमित राशि देय होगी।

लोन फेसिलिटी
– 3 साल तक प्रीमियम भरने के बाद सब्सक्राइबर इस पॉलिसी के जरिए लोन ले सकेंगे।
– इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट करने पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स बेनीफिट मिलेगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


LIC Micro Bachat Plan: Life Insurance Corporation of India LIC Has Launched New Micro Insurance Plan

[ad_2]
Source link

Translate »