उस्मान ख्वाजा ने उड़ाया दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान, लैंडिंग के वक्त लड़खड़ाए

[ad_1]


खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान उड़ाते हुए नजर आए। ख्वाजा एक क्वालिफाइड पायलट है। इस काबिलियत का परिचय उन्होंने एयरबस ए380 उड़ाकर दी। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने विमान उड़ाते हुए ख्वाजा के एक वीडियो को ट्वीट किया। विमान को लैंड कराते वक्त विमान लड़खड़ाया। उन्होंने इस प्रतिभा को सबके सामने लाकर यह संकेत तो जरूर दे दिया है कि क्रिकेट के बाद उनका करियर यह भी हो सकता है।

https://platform.twitter.com/widgets.js

  1. ख्वाजा ने कहा, “मैंने विमान से बहुत यात्रा की है। मेरे पिता ने सऊदी अरब में 5-6 साल किया है। मैं सऊदी अरब से क्रिकेट खेलने के लिए वापस लौटता था। इसी दौरान विमानों को लेकर मेरा शौक जाग गया। मैंने यूनिवर्सिटी न्यू साउथ वेल्स के एविएशन स्कूल से इसकी डिग्री हासिल की।”

  2. उन्होंने कहा, “उड़ान भरने की आदत ने क्रिकेट में मेरी मदद की। इससे मैंने अनुशासित रहने और हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहने की बात समझी।” पिछले साल दिसंबर में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा किया था। इस दौरान ख्वाजा ने चार टेस्ट में 28.29 की औसत से सिर्फ 198 रन बनाए थे।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      Usman Khawaja Takes Control Of World’s Largest Passenger Aircraft

      [ad_2]
      Source link

Translate »