लंदन. ब्रिटेन के बॉक्सर एंथोनी जोशुआ को इस साल जून में अमेरिका के जेरेल मिलर से फाइट करनी है। उससे पहले जोशुआ मंगलवार को ब्रिटेन के सेलेब्रिटी
ब्यूटीशियन शेन कूपर के सलोन गए और उनसे 37 हजार रुपए का फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कराया। जून में न्यूयॉर्क में होने वाली फाइट जोशुआ की अमेरिका में डेब्यू फाइट होगी। 29 साल के जोशुआ उसमें अपना डब्ल्यूबीए सुपर, आईबीएफ, डब्ल्यूबीओ और आईबीओ टाइटल बचाने के लिए उतरेंगे।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जोशुआ सलोन के काम से प्रभावित हुए। उन्हें दोबारा आने के लिए बुकिंग भी करा ली। जोशुआ ने जिस तरह का ट्रीटमेंट कराया है, उसके तहत रोगी के चेहरे से मृत त्वचा की परतों को हटाया जाता है। साथ ही त्वचा के नीचे की परत को नम रखा जाता है।
-
जोशुआ ने कहा, “मैं मिलर से लड़ूंगा। बेम्बले मेरे दिल के बहुत करीब है। एक बेहतरीन स्थान है। मैं वहां के छोटे हॉल और एरीना में फाइट कर चुका हूं। इन जैसे स्टेडियम में लड़ने के लिए विन्रमता और लोगों का आशीर्वाद चाहिए होता है।”
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
