नई दिल्ली. प्रयागराज में इन दिनों कुम्भ मेला 2019 चल रहा है। रोज़ाना श्रद्धालु यहां स्नान करने के लिए पहुंचते ही हैं लेकिन खास मौकों या फिर शाही स्नान पर यहां का नज़ारा देखने लायक होता है। कुछ ऐसा ही दृश्य यहां देखने को मिला है माघी पूर्णिमा के मौके पर। जब आसमान से ली गई तस्वीरों में संगम ऐसा लगा मानों ब्रह्मांड में तारे चमक रहे हों। ये तस्वीरें ऐसी हैं कि आपका मन मोह लेंगी और आपसे नज़रे ही नहीं हटा पाएंगे। पहली तस्वीर से ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि माघी की पूर्णिमा पर आस्था का मानो पूरा सैलाब ही संगम में उमड़ पड़ा हो। वही एक तस्वीरें में केेवल दूर तलक फैली रौशनी ही रौशनी नज़र आ रही है मानो तारें ज़मीं पर बिखरे हों। ये दुर्लभ तस्वीरें हैं और प्रयागराज कुम्भ मेला 2019 की ऐसी शानदार तस्वीरें पहले नहीं देखी गई हैं।
मंगलवार को थी माघी पूर्णिमा
मंगलवार को माघी पूर्णिमा का स्नान था लिहाज़ा रात 12 बजे से ही लोग त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे थे। कहते हैं माघ पूर्णिमा पर ही सभी देवता पृथ्वी पर आते हैं और स्नान करते हैं यही कारण है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link