नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 यानी आईपीएल 2019 सीजन 12 का शेड्यूल जारी हो गया है। यह पहले दो हफ्ते के लिए जारी किया गया है। इस दौरान कुल 17 मैच खेले जाएंगे। बता दें कि इस साल के लिए शेड्यूल इसलिए देर से जारी किया जा रहा है क्योंकि आईपीएल 2019 जिस दौरान खेला जाना है, उसी दौरान लोकसभा चुनाव भी होने हैं। लिहाजा, पहले दौर के लिए दो हफ्ते का आईपीएल 2019 शेड्यूल जारी किया गया है। इस साल पहला मुकाबला 23 मार्च को एमएस. धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा। आईपीएल कमेटी की तरफ से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया- बीसीसीआई ने दो हफ्ते का शेड्यूल जारी किया है। लोकल एडमिनिस्ट्रेशन और चुनाव की तारीखों को देखते हुए बाकी का शेड्यूल जारी किया जाएगा।
पूरा शेड्यूल इस तरह है (IPL 2019 Schedule: Get the full details of IPL Time Table 2019)
23 मार्च शनिवार : CSK vs RCB चेन्नई में (शाम)
24 मार्च रविवार : KKR vs SRH कोलकाता में (दोपहर)
24 मार्च रविवार : MI vs DC मुंबई में (शाम)
25 मार्च सोमवार : RR vs KXIP जयपुर में (शाम)
26 मार्च मंगलवार : DC vs CSK दिल्ली में (शाम)
27 मार्च बुधवार : KKR vs KXIP कोलकाता में (शाम)
28 मार्च गुरुवार : RCB vs MI बेंगलुरु में (शाम)
29 मार्च शुक्रवार : RCB vs MI हैदराबाद में (शाम)
30 मार्च शनिवार : KXIP vs MI मोहाली (दोपहर)
30 मार्च शनिवार : DC vs KKR दिल्ली (शाम)
31 मार्च रविवार : SRK vs RCB हैदराबाद (दोपहर)
31 मार्च रविवार : CSK vs RR चेन्नई में (शाम)
01 अप्रैल सोमवार : KXIP vs DC मोहाली में (शाम)
02 अप्रैल मंगलवार : RR vs RCB जयपुर (शाम)
03 अप्रैल बुधवार : MI vs CSK मुंबई में (शाम)
04 अप्रैल गुरुवार : DC vs SRH दिल्ली में (शाम)
05 अप्रैल शुक्रवार : RCB vs KKR बेंगलुरु में (शाम)
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link