नई दिल्ली. भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के भोजपुरी गानों को लोग काफी पसंद करते हैं। वही अब जब देश में पुलवामा अटैक के बाद आतंकियों के खिलाफ गुस्से का उबाल है तो निरहुआ ने भी भोजपुरी गाने के ज़रिए उस गुस्से को ज़ाहिर तो किया ही है साथ ही पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी है। खास बात ये है कि ये गाना रैप फॉर्म में हैं…जिसे लोगो खूब पसंद कर रहे हैंं और अगर आप भी इस गाने को सुनेंगे तो आपको भी ये गाना खूब पसंद आएगा। इस गाने को निरहुआ के भाई परवेश लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है और साथ ही कैप्शन दिया है – 'व्यर्थ नहीं जाए बलिदान हर शहीद के भारत माता की जय…' वही पोस्ट होने के बाद से ही ये देशभक्ति रैप सॉन्ग खूब शेयर किया जा रहा है। आपको बता दें कि 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए वही इस हमले के बाद आतंकियों के साथ एनकाउंटर में 5 जवानों ने अपने प्राण देश की रक्षा में न्यौछावर कर दिए। जिसके बाद से ही पूरे देश में गम और गुस्से दोनों ही भावनाओं का माहौल है। आइए आपको भी दिखाते हैं ये वीडियो
Vyarth Nahi Jaye Balidan her Shahid Ke 🙏🏻🙏🏻🙏🏻😌😌😌 #bharat #mata #ki #jai
A post shared by Pravesh Lal (@pravesh_lal) on Feb 17, 2019 at 10:13am PST
आपको बता दें कि 2018 में ही ईद के मौके पर उनकी बॉर्डर फिल्म रिलीज़ हुई थी जिसमें फौज के जवानों की जिंदगी को दर्शाया गया था वही पुलवामा हमले के बाद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भोजपुरी रैप सॉन्ग लेकर आए हैं जिससे उन्होने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए आतंकियों को सबक सिखाने की बात कही है। ये गाना धीरे-धीरे इतना पसंद आ रहा है कि लोग इसे जमकर वायरल भी कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]
Source link