सोफिया (बुल्गारिया). कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट गौरव सोलंकी ने 70वीं स्ट्रांजा मेमोरियल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। पूर्व जूनियर वर्ल्ड चैम्पियन निखत जरीन 51 किग्रा कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। निखत ने इटली की जियोवाना मार्चीज को हराया। सोलंकी ने अमेरिका के अब्राहम पेरेज को हराया।
-
इंडिया ओपन के गोल्ड मेडलिस्ट सोलंकी का सामना कजाखस्तान के अनवर मुजापारोव से होगा। वहीं, निखत बेलारूस की याना बुरयिम से भिड़ेंगी। भारत के अंकुश दहिया ने 60 किग्रा के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
-
नीरज ने 60 किग्रा भार वर्ग में बुल्गारिया की अश्लाहन मेहमेदोवा को हराया। वर्ल्ड चैम्पियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट गौरव बिधूड़ी को 56 किग्रा में बुल्गारिया के एमानुअल बोमोएव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
-
वहीं, पिंकी जांगड़ा को फिलीपींस की आयरिश मेगनो ने हराया। भारत की नुपुर, नीतू, आशीष कुमार का अभियान भी खत्म हो गया। चैम्पियनशिप में 40 देशों के 300 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
