नई दिल्ली. पुलवामा हमले को बहुत बड़ा आतंकी हमला कहा जा रहा है। इससे पहले उरी बेस कैंप में 17 जवान शहीद हुए थे उसके बाद अब ये बहुत बड़ा फिदायीन हमला पुलवामा में हुआ है जिसमें 37 जवान शहीद हो गए हैं। आईईडी से भरी एक कार सीआरपीएफ के काफिले में शामिल एक बस से टकराई जिसमें भारतीय जवान बैठे थे। टक्कर होते ही बस के परखच्चे उड़े गए और 37 जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। इस हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद नामक आतंकी संगठन ने ली है। इस हमले के बाद कुछ तस्वीरें भी सामने आई जो दिल दहलाने वाली हैं…इन तस्वीरों को देखकर अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है कि आतंकियों के मंसूबे क्या रहे होंगे। हमले में धमाके की आवाज़ 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई हैं। वही अब हमले के बाद श्रीनगर में सुरक्षा बलों की छापेमारी जारी हैं। गावों में जाकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और सूत्रों के हवाले से खबर है कि कई संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है।
वही सरकार ने आतंक औक आतंक सरपरस्तों के खिलाफ कदम उठाते हुए पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया है। साथ ही फैसला लिया गया है कि पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए कूटनीतिक रणनीति भी बनाई जाएगी। वही आज केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी श्रीनगर पहुंचेंगे और इन हालातों पर बैठक करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link