टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं पंत, शंकर और रहाणे, चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने दिए संकेत

[ad_1]


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि टीम सेलेक्शन को लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत, ऑलराउंडर विजय शंकर और अजिंक्य रहाणे के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली टीम की दौड़ में ये तीनों खिलाड़ी शामिल हैं।

मुख्य चयनकर्ता ने एक इंटरव्यू में कहा, “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्‍यीय टीम की घोषणा करने की अंतिम तारीख तय की है। इसको देखते हुए भारतीय चयनकर्ता प्रत्येक खिलाड़ी पर नजर रखें हुए हैं। अंतिम तारीख से पहले ही 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया जाएगा।”

प्रसाद ने कहा, “यदि पंत एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, तो विजय शंकर को बल्लेबाज के अलावा एक ऑलराउंडर के रूप में भी देखा जा रहा है। इस महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में विजय ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है।”

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे और विजय शंकर।

[ad_2]
Source link

Translate »