चयन समिति के प्रमुख अमित भंडारी पर हमला, सेलेक्शन नहीं होने पर खिलाड़ी ने पीटा

[ad_1]


नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) की चयन समिति के अध्यक्ष अमित भंडारी पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। यह हमला सोमवार को अंडर-23 ट्रायल्स के दौरान सेंट स्टीफन्स ग्राउंड पर हुआ। माना जा रहा है कि चयन नहीं होने के बाद किसी क्रिकेटर के परिचितों ने भंडारी पर यह हमला किया है। भंडारी को सिर और कान में चोटें आई हैं। उनके साथी सुखविंदर सिंह उन्हें तुरंत ही सिविल लाइंस स्थित संत परमानंद अस्पताल ले गए। डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। दिल्ली क्रिकेट भ्रष्टाचार और विभिन्न आयुवर्ग में चयन में अनियमितताओं के आरोपों से हमेशा घिरा रहा है।

रजत शर्मा ने कहा, ‘हम घटना का ब्यौरा ले रहे हैं। जहां तक मुझे पता चला है कि यह एक ऐसे खिलाड़ी का काम है, जिसे राष्ट्रीय अंडर-23 टूर्नामेंट के लिए संभावित खिलाड़ियों में सेलेक्ट नहीं किया गया। स्थानीय पुलिस थाने के एसएचओ मैदान पर पहुंच गए हैं। मैंने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से खुद बात की है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी इस घटना में शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम एफआईआर दायर करेंगे।’

दिल्ली के सीनियर और अंडर 23 मैनेजर शंकर सैनी ने बताया, ‘मैं टेंट के भीतर एक साथी के साथ खाना खा रहा था। भंडारी और अन्य चयनकर्ता सीनियर टीम के कोच मिथुन मन्हास के साथ ट्रायल मैच देख रहे थे। दो लोग आए और भंडारी के पास गए। उनकी भंडारी से तीखी बहस हुई और वे तुरंत चले गए। इसके बाद 15 लोग हॉकी स्टिक, लोहे की छड़ें और साइकिल की चेन लेकर आए।’

शंकर सैनी ने कहा, ‘ट्रायल में भाग ले रहे लड़के और हम भंडारी को बचाने दौड़े। उन्होंने हमको भी धमकी दी और कहा कि इसमें ना पड़ो वरना गोली मार देंगे। उन्हें भंडारी को हॉकी स्टिक और छड़ों से मारा। उसे सिर में चोट लगी है।’ यह पूछने पर कि यह किसका काम हो सकता है, सैनी ने कहा- ‘मैं उस समय वहां नहीं था, जब ये दोनों लड़के भंडारी के पास आए। भंडारी जब पुलिस को बयान देंगे, तभी पता चल सकेगा।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और डीडीसीए चयन समिति के अध्यक्ष अमित भंडारी।

[ad_2]
Source link

Translate »