ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक इग्निस का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। कंपनी इस कार का नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। इस वजह से पुराने मॉडल (2018) पर 1 लाख रुपए तक बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी इस कार को नेक्सा शोरूम से सेल करती है। इग्निस की सेलिंग मारुति की दूसरी कारों के मुकाबले काफी कम है। कंपनी ने बीते कुछ महीने में करीब 2500 यूनिट्स ही सेल की है। बता दें कि इग्निस की एक्स-शोरूम प्राइस 4,66,509 रुपए है। वहीं, डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 3,66,509 रुपए हो जाती है।
डीजल मॉडल पहले ही हो चुका बंद
जून 2018 में मारुति ने इग्निस के डीजल इंडन मॉडल को बंद कर दिया था। उस वक्त कंपनी का कहना था कि इग्निस की डिमांड काफी कम हो गई है, वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत ज्यादा होने के चलते इसे डिमांड हो कम है। इग्निस के डीजल वेरिएंट की डिमांड सिर्फ 10% ही थी। इसी वजह से कंपनी इसे बंद कर रही है।
मारुति इग्निस 2018 स्पसिफिकेशन
> कार में 1197cc का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। जिसका मैक्सिमम पावर 61@6000 और टॉर्क 113@4200 है।
> कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। ये मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
> कंपनी का दावा है कि ये 1 लीटर पेट्रोल में 20.89km का माइलेज देती है।
> इसमें स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है।
> इग्निस 9 कलर वेरिएंट में आती है।
> सेफ्टी के लिए इसमें ABS के साथ EBD दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link