नई दिल्ली. अपने घर में टीम इंडिया के हाथों के करारी शिकस्त के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा (india vs australia 2019) करने वाली है। कंगारुओं का यह दौरा इसी महीने होगा और इसके बाद दोनों टीमें बहुत हद तक यह तय कर पाएंगी कि इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए उनकी टीमें कैसी होंगी। ऑस्ट्रेलिया अपने दौरे की शुरुआत टी20 मैच से करेगी। कुल दो टी20 खेले जाएंगे और इसके बाद 5 वनडे मैच होंगे। 24 फरवरी से दौरा शुरू होगा और 13 मार्च को समाप्त हो जाएगा। विराट कोहली (Virat Kohli) इस दौरे में टीम इंडिया में बतौर कप्तान वापसी कर सकते हैं। दूसरी तरफ ये भी हो सकता है कि टीम इंडिया अपने कुछ प्लेयर्स खास तौर पर तेज गेंदबाजों को आराम दे। क्योंकि, इसके बाद आईपीएल भी होना है। ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। मिशेल स्टार्क (Mitch Starc) और मिशेल मार्श (Mitch Marsh) के अलावा पीटर सिडल (Peter Siddle), मैथ्यू वेड (Matthew Wade) और बिली स्टेनलेक (Billy Stanlake) को भी बाहर रखा गया है। हम यहां आपको ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे का पूरा शेड्यूल और उनकी टीम के साथ ही मैच शुरू होने का वक्त भी दे रहे हैं।
पहले जानिए शेड्यूल (Schedule: Australia tour of India, 2019)
1) पहला टी 20 : 24 फरवरी 2019 : विशाखापट्टनम (भारतीय समय के अनुसार मैच शाम 7 बजे से)
2) दूसरा टी 20 : 27 फरवरी 2019 : बेंगलुरू (भारतीय समय के अनुसार मैच शाम 7 बजे से)
वनडे सीरीज (Australia vs India ODI series 2019)
1) पहला वनडे : 2 मार्च 2019 : हैदराबाद (दोपहर 1.30 बजे से)
2) दूसरा वनडे : 5 मार्च 2019 : नागपुर (दोपहर 1.30 बजे से)
3) तीसरा वनडे : 8 मार्च 2019 : रांची (दोपहर 1.30 बजे से)
4) चौथा वनडे : 10 मार्च 2019 : मोहाली (दोपहर 1.30 बजे से)
5) पांच वनडे : 13 मार्च 2019 : दिल्ली (दोपहर 1.30 बजे से)
और ये रही ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia T20I/ODI squad for India tour)
एरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), जेसन बेरहनडॉर्फ, नैथन कुल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नैथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डी, आर्शी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर और एडम जैम्पा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link