कोलकाता. कलकत्ता साउथ क्लब में खेले जा रहे डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप क्वालिफायर मुकाबले में इटली ने भारत को 3-1 से हरा दिया। इस क्वालिफायर राउंड में शुक्रवार को भारत अपने दोनों मैचों में हार के साथ 0-2 से पीछे था। शनिवार को इटली के टेनिस खिलाड़ी आंद्रेस सेप्पी ने एकल वर्ग में प्रजनेश गुणेश्वरन को मात देकर टीम को 3-1 से जीत दिला दी।
Victory for Italy!
Andreas Seppi seals the win 61 64 and holds off a late comeback from India.
🇮🇹3️⃣🆚1️⃣🇮🇳#DavisCupQualifiers #INDITA pic.twitter.com/VNsZjMCHP0
— Davis Cup (@DavisCup) February 2, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
-
शुक्रवार को पहले मैच में इटली के सेप्पी ने भारत के दूसरे सर्वोच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी रामकुमार को 6-4, 6-2 से हराया। इसके बाद दूसरे मुकाबले में माटेओ बेरेटीनीने शीर्ष वरीय एकल खिलाड़ी प्रजनेश को 6-4, 6-3 से मात दी।
-
शनिवार को युगल वर्ग के मुकाबले में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने अपना मैच जीतकर भारत का स्कोर 1-2 कर वापसी की उम्मीद जगाई थी। उन्होंने माटेओ बेरेटीनीऔर सिमोने बोलेली की जोड़ी को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया। अगर प्रजनेश अपना मुकाबला जीत लेते तो स्कोर 2-2 से बराबर हो जाता और फिर फाइनल मुकाबले में जीत की उम्मीद रहती।
Never say die.
India hold strong to win the doubles against Italy. The comeback begins…#DavisCupQualifiers #INDITA pic.twitter.com/kqMUZBevO1
— Davis Cup (@DavisCup) February 2, 2019
-
प्रजनेश और सेप्पी के मुकाबले के बाद रामकुमार रामनाथन तथा माटेओ बेरेटीनीके बीच फाइनल मुकाबला होना था। इटली पहले ही 3-1 की अजेय बढ़त ले चुका था, इसलिए यह आखिरी मैच रद्द कर दिया गया।