अब तक न्यूजीलैंड अपने देश में काफी मजबूत टीम रह चुकी है, लेकिन इस बार भारत ने उन पर हावी रहकर लगातार दबाव बनाया है। भारत का प्रदर्शन लगातार आक्रामक है। इससे साबित होता है कि इस समय भारत क्रिकेट में वर्ल्ड लीडर है।
-
मैं खासतौर पर भारतीय गेंदबाजी से प्रभावित हूं। भारतीय गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों को नियंत्रित करने में सफल रहे है। भारत के दोनों स्पिनर्स ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और पूरे आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी की है।
-
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल निडर होकर बाल को फ्लाइट करते हैं। इस तरह हवा में ही बल्लेबाजों को चकमा देते हैं। इस तरह विपक्षी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में अब तक नाकाम रहे हैं।
-
केन विलियमसन, रॉस टेलर और टॉम लाथम को छोड़कर दूसरे बल्लेबाजों ने अपनी योग्यता के अनुरूप नहीं खेला है। इधर, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी दोनों ही अच्छी तेज गेंदबाजी कर रहे हैं।
-
शमी-भुवी नई गेंद के साथ बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं। इस सीरीज में भारतीय मध्यक्रम का योगदान निरंतर अच्छा रहा है। महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, अंबाती रायडू और दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन शानदार रहा है।
-
मौजूदा वनडे सीरीज में फिलहाल भारत आगे है। अगले दोनों मुकाबले जीतने पर वह विदेशी धरती पर सीरीज को क्लीन स्वीप कर सकता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
