इंग्लिस मीडियम प्राइमरी स्कूल वैनी में जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया ड्रेस व बैग वितरण

सोनभद्र(सीके मिश्रा)गर्मी की छुट्टियों के बाद परिषदीय स्कूलों के खुलते ही एक तरफ जहां साफ-सफाई अभियान चलाकर विद्यालयों को चमकाने का काम किया जा रहा है तो वही दूसरी तरफ तेजी के साथ अभियान चलाकर बच्चों को ड्रेस,बैग और किताबो का वितरण किया जा रहा है ताकि समय से पढ़ाई प्रारम्भ हो सके।इस अभियान में जिला प्रशासन समेत नेताओ और आम जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है।

image

आज नगवां ब्लाक के ग्राम पंचायत वैनी के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल वैनी पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल के द्वारा बच्चों को स्कूली ड्रेस और स्कूली बैग का वितरण किया गया।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार,रोहिणी के प्रधान मुरारी सिंह समेत समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।बैग और ड्रेस पाकर बच्चो के चेहरे खिल गए।

image

ड्रेस वितरण के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जुलाई में हर विद्यालयों के बच्चों का ड्रेस,बैंग,जूता,मोजा,किताब बट जाय ताकि बच्चे पढ़ाई पर ध्यान दे।उन्हें हर वो सुविधा सरकार देना चाहती है जो इंग्लिश मीडियम विद्यालयों में मिलती है जिसको देखते हुए प्रत्येक ब्लाकों में 5 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए है जिसमे विषय के अनुसार अध्यापको की तैनाती की गई है जनपद के आठों ब्लाकों में कुल 40 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए है जिसका लाभ इलाके के बच्चों को मिलेगा।

Translate »