सोनभद्र। हिंदी साहित्य पत्रिका असुविधा व शहीद स्थल प्रवंधन टस्ट करारी सोनभद्र के तत्वावधान में रविवार 28 दिसम्बर को दिन में प्रख्यात शायर मुनीर बख्श आलम स्मृति सम्मान वरिष्ठ गीतकार ईश्वर विरागी को प्रदान 
जूनियर इंजीनियर संघ हाल में आयोजित कार्यक्रम में दिया जायेगा। जिसमें पूर्व आयुक्त गीतकार ओम धीरज, वरिष्ठ पत्रकार बनारस हिमांशु उपाध्याय, शिक्षा विद समाजसेवी डा, मार्कंडेय राम पाठक के अलावा डा, जितेंद्र सिंह, संजय डा, लखन राम जंगली समेत जनपद के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार गण शिरकत करेंगे। उक्त आशय की जानकारी संपादक असुविधा रामनाथ शिवेन्द्र, प्रदुम्न त्रिपाठी कवि एवं खुर्शिद आलम ने संयुक्त रूप से दिया है। उल्लेखनीय है कि पुरस्कार में ग्यारह हज़ार रुपये देकर सारस्वत अभिनंदन किया जाता है तथा इस दौरान कवि सम्मेलन सभी कवियों को सृजन सम्मान दिया जाता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal